राम व हनुमान की तरह पूंछ रखो, मनुष्य की तरह नही: महर्षि उत्तम स्वामी

liyaquat Ali
3 Min Read
Maharishi Saint Shri Uttam Swami Ji Maharaj

Tonk News – सदगुरू सर्वेश्वर उत्तम सेवा संस्थान टोंक (Sadguru Sarveshwar Uttam Seva Sansthan Tonk )के तत्वावधान में शहर के गांधी खेल मैदान(Gandhi Khel Maidan) में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा (Srimad Bhagwat Katha)के पंचम दिवस रविवार को व्यासपीठ पर विराजित विश्व विख्यात ध्यानयोगी महर्षि संत श्री उत्तम स्वामी जी महाराज (Maharishi Saint Shri Uttam Swami Ji Maharaj)ने मीठे-मीठे भजनों के बीच भागवत के जीवन जीने के संदेश का पान कराया और संगीतमय भजनों के बीच श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीलाओं को सुनते हुए भजनों पर महिला पुरुष श्रद्धालु नाचकर तालियों के साथ झूमते रहे। वही कान्हा रे कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में स्थान दे…श्रीकृष्ण रास लीला पर श्रद्धालुओं जमकर थिरकते हुए भागवत ज्ञान गंगा में डूबकी लगाई।

ध्यानयोगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज ने रविवार को दशम स्कंध के पूर्वाद्ध से कथा प्रारंभ करते हुए कहा कि संसार का आश्रय लेने से मनुष्य अनाथ ही रहता है। मनुय सनाथ तो तब होता है, जब परमात्मा का आश्रय ग्रहण करता है। मीरां के समान ‘मेरे तो गिरधर गोपाल-दूसरो न कोई’ वाला भाव ही व्यक्ति को ईश्वर से जोड़ता है। स्वामीजी ने बताया कि विश्वास से ही परमात्मा प्राप्त होते है। गोकूल में गौ का अर्थ इन्द्रिय समूह एवं कुल का अर्थ नारायण से जुड़ाव अर्थात इन्द्रिया जब परमात्मा में लय जाएं, वही गौकूल हो जाता है। वही कृष्ण प्रकट हो जाते है। मन रुपी नंदबाबा एवं बुद्धिरुपी यशोदा के एकाग्र होते ही श्रीकृष्ण का प्रादूर्भाव हो जाता है।

इस मांैके पर मुख्य यजमान दिनेश चौरासिया, गायत्री चौरासिया, सह यजमान मणिकांत गर्ग, राधेश्याम गर्गं एडवोकेट, मिथलेश गर्ग, कम्मू गर्ग, एडवोकेैट शैलेंद्र गर्ग, स्वाधीन गर्ग, टोंक से पूर्व विधायक अजीतसिंह मेहता, पार्षद विकास लोदी, रोहित कुमावत, दिनेश गोठवाल, निपुण सक्सेना, महेन्द्र सिंह सिरोठा, महावीर, राजेन्द्र मीणा, सुरेश चंद शर्मा तहसीलदार, कथा में बाहर से अखिल भारतीय गुरु भक्त मंडल अध्यक्ष तपन भौमिक, हेमंत आत्रिवाल इंदौर, अनुप जम्मू, राकेश जम्मू, सत्यनारायण चौधरी गंगानगर, विनोद चौरासिया, अजय चौरासिया, सचिन चौरासिया, विपिन चौरासिया, नितिन चौरासिया, सहित श्याम मित्र मंंडल, श्याम सखा परिवार के प्रतिनिधि व सैकड़ो महिला पुुरुष मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.