रामलाल की जगह मिली बीएल संतोष बने बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पार्टी और संघ के बीच समन्वय के काम को देखता है

नई दिल्ली

बीजेपी ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए बीएल संतोष को रामलाल की जगह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। अब तक वह राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री थे। दक्षिणी राज्यों में काम करने का लंबा अनुभव रखने वाले बीएल संतोष को कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी के जरिए पार्टी के काम को विस्तार देने के लिए जाना जाता है।

रामलाल के अलावा पार्टी में 4 राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री थे

दक्षिणी राज्यों में काम करने का लंबा अनुभाव रखने वाले बीएल संतोष को कॉम्युनिकेशन टेक्नॉलजी के जरिए पार्टी के काम को विस्तार देने के लिए जाना जाता है
रामलाल के अलावा पार्टी में 4 राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री थे, जिनमें से एक बीएल संतोष भी थे। उन्हें प्रमोशन देते हुए रामलाल की जगह पर लाया गया है

बीएल संतोष को दक्षिण भारतीय राज्यों का जिम्मा

अब तक बीएल संतोष को दक्षिण भारतीय राज्यों का जिम्मा दिया गया था। केमिकल इंजिनियरिंग में ग्रेजुएट बीएल संतोष को सांगठनिक कार्यों में दक्ष माना जाता है।

रामलाल को शनिवार को आरएसएस ने वापस बुलाने का फैसला लिया था। वह 2006 में संजय जोशी को संगठन महामंत्री के पद से हटाए जाने के बाद आए थे। 12 साल के लंबे कार्यकाल के बाद आरएसएस ने उन्हें अपनी कोर टीम में वापस बुलाया है और अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।

बीएल संतोष के बाद एक सह-संगठन महामंत्री का पद खाली हो गया है। फिलहाल शिवप्रकाश, वी. सतीश और सौदान सिंह पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पार्टी और संघ के बीच समन्वय के काम को देखता है, जबकि सह-संगठन मंत्रियों को क्षेत्र विशेष की जिम्मेदारी दी जाती है। अब तक बीएल संतोष को दक्षिण भारतीय राज्यों का जिम्मा दिया गया था।

केमिकल इंजिनियरिंग में ग्रेजुएट बीएल संतोष को सांगठनिक कार्यों में दक्ष माना जाता है। पार्टी के विस्तार के लिए कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी के इस्तेमाल को उन्होंने प्राथमिकता देने का काम किया। इसके अलावा तमाम पेशों से जुड़े युवाओं को पार्टी से जोड़ने का बड़ा काम भी बीएल संतोष ने किया। खासतौर पर 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीएल संतोष के इस काम ने पार्टी के लिए अहम योगदान दिया था। कर्नाटक के शिवमोगा जिले के रहने वाले बीएल संतोष के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं।