राज्य की गहलोत सरकार ने कोविड 19 के चलते जनहित के निर्णय लेकर गुडग्वेर्नेस का परिचय दिया -कमल बैरवा

liyaquat Ali
4 Min Read

निवाई। पूर्व विधायक कमल बैरवा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विधायको से वीसी के जरिये रु ब रु होकर कोविड 19 को लेकर ओर क्या बेहतर से बेहतर कर सकते है को लेकर सुझाव माग ने की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनकी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोच प्रकट करती हैं।

पूर्व विधायक कमल बैरवा आज निवाई में अल्प प्रवास के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते पारदर्शी, जबाबदेह एवं गुडग्वेर्नेस का बेहतर परिचय देकर देशभर में मिसाल पेश की । पधानमंत्री ने गहलोत सरकार की करनी एवं कथनी का लोहा माना ।

बैरवा ने बताया कि गहलोत सरकार की कार्यशैली की देश के प्रधानमंत्री ने एक दो बार नही कई मर्तबा तारीफ किये बिना नही रह सके । सही भी हैं समूचे देश मे अशोक गहलोत का कोई सानी हो ही नही हो सकता ।

पूर्व विधायक कमल बैरवा ने अशोक गहलोत की सोच को दाद देते कहा कि संकटकाल के दौरान उन्होंने राज्य के सभी विधायकों के कोविड 19 तहत सरकार और क्या बेहतर से बेहतर कर सकती हैं ऐसे में विधायकों से सुझाव लेकर स्वस्थ्य परम्परा का निर्वहन किया।

बैरवा ने कांग्रेस सरकार के जनहित में लिए गए जिसमें कोई भी राह में पैदल जाता दिखे उसे रोके शीतल जल पिलाये, भोजन करवा कर उसकी स्क्रीनिग कर उसे यथा स्थान पहुचाने की व्यवस्था करने के स्थानीय प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री की घोषणा को देश की जनता के साथ मखोल बताया जिसमे 2 लाख से अधिक उधोगों का फायदा होना बताया है वो बिल्कुल झठ एवं बेबुनियाद है।

बैरवा ने बताया कि अभी श्रमिक अपने घर जाने की होड़ में है हम देख रहे है हजारो की संख्या में पैदल ही पलायन कर रहे जिन्हें आज चालीस पचास दिन चलते हो गए । अब इन सब श्रमिको का दिपावली के बाद ही आना संभव होगा । ऐसे में श्रमिकों के अभाव में सारे उधोग चौपट हो जायँगे ।

ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा घोषणा ही होगी। जिससे किसी को कोई लाभ होने वाला नही है । बैरवा ने कहा कि जुमलों में केंद्र सरकार का कोई सानी नही है । उन्होंने बताया कि श्रमिको के लिये गिनती की ट्रेन चलकर सेकड़ो में बता रही हैं जो प्रामाणिक सत्य नही हैं ।

जिसका जीता जागता नमूना आमजन के सामने है। उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर पर हो जाने के बाद भी कीमतें बढ़ाकर उपभोक्ताओं की जेबो पर डाका डाल रही हैं पर अंध भक्तों को यह दिखाई नही दे रहा । पूर्व विधायक कमल बैरवा ने बताया राज्य सरकार ने आमजनों के घर घर जाकर गेंहू का वितरण एवं भोजन के पैकिट बटवाकर किसी को भी भूख से मरने नही दिया।

बैरवा ने कोरोना योद्धाओं चाहे वो हमारे सफाई कर्मचारी, चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी,पुलिस कर्मी सहित अन्य कार्मिको इस जंग में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे उन्हें धन्यवाद दिया । हम सब एक जुटता से कोरोनो को हराना है । हम घर पर रहे,सुरक्षित रहे ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.