राजस्थान वॉलीबॉल टीम (U-17 बालक वर्ग) ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 3-1 से दिल्ली को हराया

Firoz Usmani
1 Min Read

Bhilwara News( मूलचन्द पेसवानी)-11 जनवरी 2020 को खेलो इंडिया यूथ गेम्स गुवाहाटी (असम) में राजस्थान और दिल्ली के बीच वॉलीबॉल मैच (U-17 बालक वर्ग) में राजस्थान ने दिल्ली को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 3-1 से हराकर विजय श्री प्राप्त की राजस्थान की तरफ से करन के ताकतवर स्मेश ओर अजित सेखों के जबरदस्त ब्लाक ओर संदीप सेटर के चमत्कारिक खेल की बदौलत ओर टीम की जान लिबरो सूर्य प्रकाश बंजारा के जोशीले ओर जबरदस्त रिसीव ओर टीम कोच आर0पी0टेलर, की शानदार कोचिंग ओर उनके द्वारा बिछाए जाल में दिल्ली के खिलाड़ी राजस्थान टीम के अटैक, ब्लाक, ओर लिबरो के रिसीव का मुकाबला नही कर पाए और टीम की रणनीति को समझने में नाकाम रहे इस प्रकार राजस्थान ने दिल्ली को 3-1 से हराया, इस अवसर पर महेंद्र मीणा, सचिव,स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ राजस्थान, रणविजय चम्पावत, मैनेजर, स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ राजस्थान, अनिल चौधरी,संयुक्त सचिव VFI/अध्यक्ष,RVA/टेक्निकल अफ्फिसिल,खेलो इंडिया युथ गेम्स,गुवाहाटी, शिव नारायण, SRC, खेलो इंडिया युथ गेम्स, आर0पी0टेलर, चीफ कोच, राजस्थान वॉलीबॉल टीम (U-17 बालक) राजेश ओला, सहायक कोच, राजस्थान वॉलीबॉल टीम, प्रवीण शर्मा,कोच वॉलीबॉल राजस्थान आदि उपस्तिथ रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।