राजस्थान पुलिस के सभी जिलों में व्हाट्सप्प हेल्प लाईन सुविधा शुरू , सार्वजनिक स्थानों पर घटनाओं व दुर्घटनाओं की जानकारी तुंरत पुलिस को मिलेगी

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फिरोज़ उस्म्मानी) – अब कोई भी अपराधी या अपराधिक गतिविधियां में लिप्त अपराधों की जानकारी आम व्यक्ति भी पुलिस को तुरंत दे सकता है। कोई भी घटना या दुर्घटना होने की जानकारी तुंरत ही पुलिस को लग जाएगी। जिससे की पुलिस को अपराध पर अंकूश लगाने मे काफी मदद मिलेगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police control room) पर व्हाट्सप्प हेल्प लाईन (Whatsapp helpline) सुविधा संचालित की गई है। जिसके जरीए आमजन सार्वजनिक  स्थानों पर घटित घटनाओं व अपराधों की सूचना पुलिस को दे सकता है। टोंक जिले की पुलिस व्हाट्सप्प हेल्प लाईन सुविधा मोबाईल नंबर पर जानकारी दे सकता है।

प्रदेेश की जिलेवार व्हाट्सप्प हेल्प लाईन लिस्ट 

 

 

    प्रदेश के सभी जिलों में ये सुविधा शुरू

अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने व सद्धिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष पर व्हाट्सप्प हेल्प लाईन सुविधा संचालित की गई है। कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा राजस्थान के आदेशानुसार निर्देशित किया गया है कि प्रदेश के सभी 37 जिलों को पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सप्प नंबर का प्रचार प्रसार करें। जिससे कि सार्वजनीक स्थानों पर घटित अपराध व ऐसी घटनांए जिनमें पुलिस द्वारा कार्यवाई अपेक्षित है, कि जानकारी आमजन को होने पर यह जानकारी पुलिस से सहज रूप से साझा करें। इन व्हाट्सप्प हेल्पलाईन पर कोई भी व्यक्ति घटना की जानकारी फोटो या विडियों के रूप में भेजकर जानकारी दे सकता है।

 

कोई भी व्यक्ति ये सूचनाएं पुलिस से सांझा कर सकता है

  1. रात 8 बजे के बाद शराब की दुकान खुली होना
  2. किसी स्थान से अवेध शराब, मादक पदार्थ आदि की बिक्री/ भंडारन होना
  3. अवैध हुक्का बार का संचालन
  4. महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों व कमजोर व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना/अपराध
  5. किसी वंाछित अपराधी/अपराधिक गतिविधियों की सूचना
  6. ऐसी कोई घटना/दुर्घटना जिसमें तत्काल पुलिस सहायता की आवश्यकता है

7. ऐसी कोई गतिविधि जिससे जनता को खतरा, गंभीर असुविधा होती हो

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।