राजस्थान मे विधार्थियों के लिए नवाचार अब रेडियो से 11 से होगी पढाई

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news । कोरोना वायरस को लेकर पिछले 43 दिनो से चल रहे लाॅकडाउन के कारण स्कूलो मे अवकाश हो जाने और अब  जून तक स्कूलो मे छुट्टियां होने से विधार्थियों की पडाई खराब न हो इसके लिए राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग अब रेडियो के जरिए बच्चों तक शिक्षा पहुंचाएगा । सरकार व विभाग की यह एक और नई पहल है ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की सरकार और विभाग ने रेडियो से बच्चो तक शिक्षा पहुचाने अर्थात रेडिरो के जरिए पढाई कराने के लिए राज्य सरकार को प्रसार भारती से 51 दिन का फ्री स्लॉट मिलने के बाद इसकी शुरुआत अब 11 मई से हो सकती है। फिलहाल 15 दिन का कंटेंट तैयार है। इसके लिए 150 शिक्षकों की टीम लगी हुई है। एमओयू होने के बाद इसका प्रसारण शुरू हो सकेगा।

ऐसा होगा प्रसारण

कंटेट के अनुसार फिलहाल कक्षा 3 से 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी। यह पढ़ाई प्रथम मासिक परीक्षा को ध्यान में रखकर करवाई जाएगी। यह तय नहीं है कि स्कूल खुलने के बाद यह पाठ्यक्रम दोबारा पढ़ाया जाएगा या नहीं। अलग-अलग दिन अलग-अलग कक्षाओं की पढ़ाई होगी। इसमें कुछ कॉमन पाठ्यक्रम भी हो सकता है जिसे कक्ष् 1 से 5 तक की कक्षाओं के लिए पढ़ाया जा सकता है।

एससीईआरटी के ईटी सेल इंचार्ज रविंद्र कुमार शर्मा के अनुसार रिकॉर्डिंग मोबाइल पर ही करके भेजेंगे। वहीं आकाशवाणी सूत्रों के अनुसार गाइडलाइन के अनुसार पूरा कंटेंट शिक्षा विभाग ही बना कर देगा। प्रसार भारती सिर्फ ब्रॉडकास्ट का माध्यम होगा।
विदित है की अभी शिक्षा विभाग द्वारा स्माइली के माध्यम से ऑनलाइन पढाई कराई जा रही है ।

इनकी जुबानी पढे

दूरदर्शन के 25 ही स्टेशनो पर स्लोट फ्री देने के लिए हमने तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जाडवेकर को लिखा और उन्होंने हमारी बात सुनते हुए स्वीकृति दे दी है । आकाशवाणी से एमओयू हो गया है ।

गोविन्द सिंह डोटासरा
शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार

सरकार के प्रयासों से आकाशवाणी के सभी 25 स्टेशनो पर 51 दिन के लिए 55 मिनट का पाठ्यक्रम प्रसारण के स्लाॅट मिल गए है और एमओयू भी हो गरा है अब 11 मई से 30 जून तक प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा।

सौरभ स्वामी
निदेशक माध्यमिक बीकानेर

आकाशवाशी और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 मई से आकाशवाणी पर प्रातः 11 बजे शिक्षा वाणी नाम से हर रोज 55 मिनट का 51 दिन तक प्रसारण होगा
रेशमा खान
कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी जयपुर

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम