राजस्थान मे सरकार ने सेवानिवृत्ति अवधि बढाई

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने एक और बडा फैसला लेते हुए चिकित्सा विभाग के सेवानिवृत्ति की समय सीमा बढा दी है । निदेशक कोष एवं लेखा की अतिरिक्त निदेशक (IFMS) ने जारी किए आदेश के तहत चिकित्सा विभाग के चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिग स्टाफ जिनकी सेवानिवृत्ति मार्च से लेकर अगस्त के बीच मे होने वाली है उनकी सेवानिवृत्ति अवधि बढाई जाती है ।

मार्च मे सेवानिवृत्त होने वाले की 6 माह, अप्रैल मे होने वाले की 5 माह, मई मे होने वाले की 4 माह, जून मे होने वाले की 3 माह, जुलाई मे होने वाले की 2 माह और अगस्त मे होने वाले की 1 माह सेवानिवृत्ति बढाई गई है