राजस्थान मे रेडियो के बाद अब 1 जून से दूरदर्शन टी वी से भी होगी पढ़ाई, सरकार की नई पहल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा ।  कोरोना संकट के बीच राजस्थान के सरकारी स्कूलों के विधार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सरकारी स्कूलों के विधार्थी दूरदर्शन टी वी के माध्यम से अपनी पढाई करेंगे । केंद्र सरकार ने राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से सरकारी स्कूलों के विधार्थियों की पढ़ाई के लिए की गई बड़ी मांग को स्वीकार कर लिया है। केन्द्र सरकार ने डोटासरा की रेडियो के माध्यम से स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए ‘फ्री’ टाइम स्लॉट देने की मांग के बाद अब दूरदर्शन पर भी स्लॉट दे दिया है।

अब एक जून से दूरदर्शन पर पढ़ाई शुरू होगी। शिक्षा मंत्री की पहल से शिक्षा विभाग को एक और बड़ी कामयाबी मिली है रेडियो के बाद दूरदर्शन पर भी मिला स्लॉट। लॉकडाउन में इंटरनेट से वंचित छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन से जोड़ने हेतु विभाग के आग्रह पर पहले आकाशवाणी और अब दूरदर्शन पर बहुत कम शुल्क के साथ स्लॉट मिल चूका है। 1 जून से दूरदर्शन टी वी पर पढ़ाई शुरू होगी।

55 मिनट हो रही पढ़ाई

आकाशवाणी पर पहले से ही स्कूली स्टूडेंट्स प्रतिदिन 55 मिनिट सीधे रेडियो के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। प्रदेश का शिक्षा विभाग आकाशवाणी को इसके लिए कंटेंट उपलब्ध करावा रहा है।

प्रसारण टाइम यह रहेगा

कक्षा 1 से 8 दोपहर 3 बजे से 4.15 बजे तक
कक्षा 9 व 10 दोपहर 12.30 बजे 1.30 बजे तक
कक्षा 11 व 12 दोपहर 1.30 बजे 2.30 बजे तक

इनकी जुबानी
सेमाइल की सफलता के बाद शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी के प्रयास से 1 जून से दोपहर से कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 व 10, तथा ईक्षा 11 व 12 की पढाई कराई जाएगि थर रह एक घंटे की होंगी । विभाग द्वारा इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

सौरभ स्वामी (आईएएस)
निदेशकमाध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम