राजस्थान के सरकारी ऑफिसो मे शटडाउन,पार्को मे जाने पर रोक

liyaquat Ali
1 Min Read
File photo Chief Minister Ashok Gehlot

Jaipur news /चेतन ठठेरा । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क ने प्रदेश मे कोरोना वाइरस की गंभीरता को लेते हुए आज सीएमओ बैठक में फैसला लिया की 14 सरकारी महकमो को छोडकर प्रदेश में कई सरकारी महकमों में शटडाउन रहेगा ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए फैसले के तहत 14 सरकारी महकमों को छोड़कर सभी महकमों के 50 फ़ीसदी कर्मचारी ही रहेंगे ड्यूटी पर। 50 फ़ीसदी कर्मचारी को कहा गया है घर से काम करे ।इसके अलावा प्रदेश के सभी पार्कों को सरकार ने बंद करने की की घोषणा।

नागरिकों को अब नहीं होगी ऐसी जगह आने की अनुमति । प्रदेश के सभी नाइटक्लब डिस्कोबार पर लगाया गया पूरी तरीके से प्रतिबंध। प्रदेश के सभी हॉस्टल करवाए जाऐंगे खाली।

इन विभाग पर शटडाउन लागू नही

चिकित्सा आयुर्वेद उर्जा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्वायत शासन विभाग गृह विभाग वित्त विभाग खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग पंचायती राज विभाग सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कार्मिक विभाग परिवहन विभाग जयपुर मेट्रो को छोड़कर सभी विभागों पर यह नियम होगा लागू।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.