राजपूत सभा की बैठक में लिए कई निर्णय

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News । जगदंबा राजपूत छात्रावास में राजपूत सभा टोंक जिला इकाई की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मदन सिंह चौहान ने की।

बैठक में महामंत्री हनुमान सिंह ोलंकी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया तथा बैठक में सर्वप्रथम सभी तहसील अध्यक्षों का माल्यार्पण करके साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद कोषाध्यक्ष द्वारा सत्र 2019 20 में छात्रावास का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि छात्रावास की दुकानों का शीघ्र निर्माण किया जाएगा, उनियारा में होने वाले विवाह सम्मेलन पर भी चर्चा की गई तथा राजपूत सभा जिला इकाई द्वारा पूर्ण समर्थन प्रदान किया गया छात्रावास में होने वाले निर्माण कार्य की एक कार्यकारिणी का गठन किया गया।

यह समिति छात्रावास में निर्माण कार्य की देखरेख करेगी। बैठक में निर्णय लिया गया देवली में 15 मार्च को तहसील अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा छात्रावास में शीघ्र ही रसोई का संचालन भी किया जाएगा। टोंक राजपूत सभा द्वारा अब तक सात विवाह सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें 394 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है।

इस अवसर पर टोंक तहसील अध्यक्ष रघुवीर सिंह सोलंकी पीपलू तहसील अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मालपुरा अध्यक्ष धन सिंह राजावत देवली अध्यक्ष भागीरथ सिंह हाडा निवाई के तेज भंवर सिंह नारायण सिंह प्रदीप सिंह सिसोदिया रघुवीर सिंह राजावत राम प्रताप सिंह उमराव सिंह भीम सिंह गौड़ विजय सिंह राजावत हरीराज सिंह कान सिंह शिवराज सिंह जगदीश सिंह भंवर सिंह भगवान सिंह गिरिराज सिंह नरेंद्र पाल सिंह जादौन हिम्मत सिंह उमेद सिंह देवराज सिंह विजेंद्र सिंह बृजराज सिंह रणवीर सिंह खेम सिंह अरविंद सिंह देशराज सिंह किशन सिंह जसवंत सिंह शिव सिंह शिवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.