राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक – 14 ब्लॉकों में 12 से 2459 टीमें और 27560 खिलाड़ी खेलेंगे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए अग्रणी बनाने के लिए शुरू किए गये राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का ब्लॉक स्तरीय आयोजन 12 सितंबर से होगा।

जिला कलक्टर  आशीष मोदी ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने में ग्रामीण ओलम्पिक खेल मील का पत्थर साबित होंगे।

जिला खेल अधिकारी  ओम प्रकाश गुर्जर ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 12 सितंबर से प्रारंभ होगा। जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों का मुकाबला अब ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में होगा। 

इन प्रतियोगिताओं में जिले के 14 ब्लॉकों की 2459 टीमें आपस में खेलेगी, जिनमें कुल 27 हजार 560 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें कबड्डी, खो खो, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी व शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 

  प्रतियोगिताओं के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रही टीमों व खिलाड़ियों के अभ्यास मैच जारी है। उन्होंने बताया कि 14 ब्लॉक में कबड्डी की 752, शुटिंग बॉलीबॉल की 181, टेनिस बॉल क्रिकेट की 452, खो खो की 375, वॉलीबॉल की 532, हॉकी की 167 टीमें ब्लॉक स्तरीय खेलों में हिस्सा लेगी।

 खेलों के लिए खेल मैदानों का चिन्हीकरण, रैफरी और अन्य स्टाफ की नियुक्ति, खेल सामग्री खरीद आदि कार्य कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास के प्रति ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ग्राम पंचायत स्तरीय स्पर्धाएं 29 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित की गई।

खण्ड स्तर पर समिति

खण्ड स्तर समिति के संयोजक पंचायत समिति के उपखण्ड अधिकारी होंगे तथा ब्लॉक विकास अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसमें ब्लॉक पंचायत समिति के प्रधान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि तथा राजकीय शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम