भीलवाड़ा में राजेन्द्र मार्ग स्कूल ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में फिर फहराया परचम

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा / कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए जिसमें राजकीय छात्र विद्यालय राजेन्द्र मार्ग स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी नया कीर्तिमान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

प्रधानाचार्य डॉ.श्यामलाल खटीक ने बताया कि सत्र 2022-23 में कक्षा 10 में 399 विद्यार्थी पंजीकृत हुये तथा परीक्षा परिणाम 88.97 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्र अंकित व्यास ने 89.83 प्रतिशत, हर्षित नंदवानी ने 89.17 प्रतिशत व हेमेन्द्र सिंह राठौड़ ने 89.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस बोर्ड परीक्षा में 33 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। अभिभावकों द्वारा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने पर संस्थाप्रधान का पगड़ी एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया।

विद्यालय का गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। इसके लिये प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों तथा छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी एवं अव्वल रहे विद्यार्थियों का मालार्पण कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ. भागचन्द सोमानी, पदम् पाराशर, दिनेश कुमार शर्मा, विनीता शर्मा, दुर्गालाल जोशी, महेश कोचिटा एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम