कर्नाटक में सरकार बनने के बाद राजस्थान होगा नया मिशन: विजयवर्गीय

कांग्रेस में अनिश्चितता और नेतृत्व के प्रति अविश्वास का माहौल है, गुटबाजी जैसी स्थितियों के चलते कांग्रेस विधायक खुद मोदी के नेतृत्व को पसंद कर रहे हैं

 

जयपुर
कर्नाटक में सरकार का गठन होने और मंत्रिमंडल बनने के बाद भाजपा का नया मिशन शुरू होगा। यह बात भाजपा के राष्टï्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने यह भी मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकार गिराने की बीजेपी की मंशा नहीं है और कर्नाटक में भी सरकार गिरने में उसकी भूमिका नहीं है।
विजयवर्गीय एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए थे। उन्होंने कहा कि राजनीति क्रिकेट के खेल की तरह है, बॉलर तो अपनी बॉल डालता ही है लेकिन कई बार बल्लेबाज हिट विकेट भी आउट हो जाता है, कांग्रेस लगातार हिट विकेट हो रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अनिश्चितता और नेतृत्व के प्रति अविश्वास का माहौल है, गुटबाजी जैसी स्थितियों के चलते कांग्रेस विधायक खुद मोदी के नेतृत्व को पसंद कर रहे हैं। विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर राजनीतिक कयासबाजी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि कर्नाटक के बाद भाजपा मध्यप्रदेश में सत्ता पलट की कोशिश कर सकती है। वहां सत्तारूढ कांग्रेस और भाजपा के बीच कुछ अंको का ही अंतर है।