राजस्थान की अंडर 14 क्रिकेट टीम सेमीफाइनल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक। राजस्थान टीम के कोच व आर टी बी सीए के महासचिव सलीम खान ने बताया की तमिलनाडू में चल रही आई टी बी सी ए के राष्ट्रीय 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लीग राउंड में राजस्थान के कप्तान नायफ रशीद, अभिनव शर्मा, मोज़ेज़ रशीद,तालिब अख्तर व तिलक राज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने तामिलनाडू ए, आंध्र प्रदेश एवं विदर्भ को हरा कर क्वार्टर फाइनल नॉक आउट राउंड में जगह बनाई जिसमे तिलक राज सैनी ने लगातार 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट लेकर हैट्रिक भी की,

वहीं द्वितीय चरण के नोक आउट राउंड के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने स्थानीय व आयोजक राज्य की टीम तामिलनाडू बी को 5 रन से हरा कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की, वहीं टीम के प्रभारी आर टीबी सी ए के संयुक्त सचिव फज्ले मोहोम्मद ने बताया की तमिल नाडु से हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान के कप्तान नायफ रशीद ने ऑल राउंड प्रदर्शन कर बल्लेबाजी करते हुए जगह बनाई।

नाबाद पारी खेली और नाभिनव शर्मा के साथ नायफ रशीद ने कसी हुई गेंदाजी की वहीं मोजेज रशीद ने 3 विकेट लेकर तामिलनाडू की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया एवं राजस्थान ने यह मैच 5 रनों से जीत कर U14 वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

गौर तलब है की राजस्थान राज्य स्तरीय U14 क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीम में नायफ रशीद (कप्तान), अभिनव शर्मा, मोज़ेज़ रशीद,नींव व्यास, मोहम्मद मोजेज रशीद, विजय प्रताप सिंह, हर्ष कुमार बैरवा, विजय मीना, अरहान अहमद, तालिब अख्तर, मोअज्जम अफाक, अबू सुफियान, मोहोम्मद जेद, सलमान, तिलक राज सैनी एवं एक्सट्रा के तौर पर साहिल खान, शान अनवर व मोहम्मद जैद का चयन हुआ था।

कल 19 फरवरी 2023 को तामिलनाडू में राजस्थान की टीम इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच खेलेगी। गौर तलब है की राजस्थान की टीम में टोंक के 5 लड़कों ने चयन हुआ है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.