राजस्थान सरकार ने 33 जिलों में प्रभारी सचिव लगाए , टोंक में संदीप वर्मा को लगाया प्रभारी सचिव

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार ने प्रदेश के 33 जिलों में नए प्रभारी सचिव लगाए हैं। इस संबंध में प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रभारी सचिव जिलों का दौरा करके उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपेंगे। आदेशों के मुताबिक अर्पणा अरोड़ा अजमेर,शिखर अग्रवाल अलवर, टी रविकांत भरतपुर, नवीन महाजन भीलवाड़ा,आलोक गुप्ता बीकानेर, मुग़धा सिन्हा बूंदी, आरुषि मलिक बारां, राजेंद्र भट्ट बांसवाड़ा, राजेश शर्मा बाड़मेर,नीरज के पवन चूरू,

डॉक्टर जोगाराम चित्तौड़गढ़, दिनेश कुमार यादव डूंगरपुर, कैलाश मीणा धौलपुर, गायत्री राठौड़ दौसा, भवानी सिंह देथा गंगानगर, अरुणा राजोरिया हनुमानगढ़,दीपक नंदी झालावाड़, सुधांशु जयपुर का प्रभारी सचिव लगाया गया है।

इसके अलावा जितेंद्र उपाध्याय जोधपुर,आशुतोष पेडणेकर जालौर,भानु प्रकाश झुंझुनू, केके पाठक जैसलमेर, कुंजी लाल मीणा कोटा, सागरमल वर्मा करौली, वीणा प्रधान नागौर, श्रेया गुहा पाली, नवीन जैन प्रतापगढ़, भास्कर सावंत राजसमंद, दिनेश कुमार सीकर,पीसी किशन सिरोही, डॉक्टर समित शर्मा सवाई माधोपुर, संदीप वर्मा टोंक और आनंद कुमार को उदयपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/