राजस्थान को मिला राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार,देश में दूसरा स्थान, भीलवाड़ा का कलेक्टर मोदी ने किया प्रतिनिधित्व

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में खान, कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी एवं खान, कोयला एवं रेलवे राज्य मंत्री श्री राव साहेब पाटिल दानवे की उपस्थिति में खान एवं खनिज क्षेत्र के छठी राष्ट्रीय संगोष्ठी में राजस्थान राज्य को केटेगरी-प्प् (अप्रधान खनिज) के प्लॉट आवंटन में वर्ष 2019-20 व 2020-21 में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार प्रदान किया गया।

समारोह में भारतीय भू-सर्वेक्षण द्वारा राज्य में सर्वेक्षण उपरान्त जी-4 स्तर के आठ प्रधान खनिज के नये ब्लॉक्स भी राज्य को हस्तान्तरित किये गये। इस संगोष्ठी में जिला खनिज न्यास भीलवाड़ा द्वारा किए गए कार्य प्रदर्शित किए गए। जिले का प्रतिनिधित्व जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने किया।

इस दौरान खनि अभियंता श्री जिनेश हुमड़, जिला कोषाधिकारी श्रीमती रेखा शर्मा, अति० मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महेन्द्र मेहता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में केटेगरी-(अप्रधान खनिज) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान राज्य को प्रशस्ति पत्र, एक ट्रॉफी एवं रूपये दो करोड का पुरस्कार प्रदान किया गया।

साथ ही वर्ष 2021-22 में प्रधान खनिज के सात ब्लॉक्स की सफल नीलामी पर वित्तीय प्रोत्साहन स्वरूप रूपये एक करोड चालीस लाख तथा वर्ष 2022-23 में प्रधान खनिज के एक ब्लॉक की सफल नीलामी पर वित्तीय प्रोत्साहन स्वरूप रूपये बीस लाख राजस्थान राज्य को प्रदान किये गये।

राज्य की ओर से पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि माननीय खान मंत्री, राजस्थान सरकार, श्री प्रमोद जैन भाया, अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं पेट्रोलियम विभाग, डॉ. सुबोध अग्रवाल तथा निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग, डॉ. के. बी. पण्ड्या द्वारा ग्रहण की गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम