राजस्थान शिक्षा विभाग- बजट 2023-24 के लिए आमजन से मांगे सुझाव, कैसे दें जानें प्रक्रिया…

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ राजस्थान सरकार आगामी फरवरी माह में वर्ष 2023-24 का बजट विधानसभा पेश करने जा रही है इस बजट में विभिन्न विभागों से संबंधित घोषणाओं हेतु आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैं आमजन यह सुझाव कैसे दे सकते हैं जाने पूरी प्रक्रिया।

शिक्षा निरीक्षक गौरव अग्रवाल आईएएस ने बताया कि प्रस्तावित बजट वर्ष 2023-24 के लिए शिक्षा विभाग से संबंधित घोषणाओं हेतु जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों संगठनों संस्थाओं आदि से अपने सुझाव मांगे गए हैं यह सुझाव विभागीय वेबसाइट education.rajasthan.gov.in अथवा educationesctor.rajasthan.gov.in/content/raj/education/secondary-education/en/home.html पर दिए गए लिंक बजट 2023-24 हेतु ऑनलाइन सुझाव को क्लिक कर उक्त प्रक्रिया के अनुसार अपने सुझाव ऑनलाइन भेज सकते हैं।

ऑनलाइन सुझाव भेजने की प्रक्रिया

1- अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल के वाउचर में विभागीय वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in अथवा URL https:educationsector.rajasthan.gov.in/content/raj/education/secondary-education/en/home.html टाइप करें

2- तत्पश्चात होम पेज पर दिए गए बजट 2023-24 यह तो ऑनलाइन सुझाव लिंक पर क्लिक करें।
3- अपने संबंधित चाही गई बेसिक जानकारी फॉर्म में भरें
4- दिए गए स्थान पर अपना सुझाव और में दी गई शब्द सीमा तक टाइप करें
5- Submit बटन पर क्लिक करें
अथवा नीचे दिए गए लिंक को सीधे ही क्लिक करके भी अपने सुझाव ऑनलाइन प्रेषित किए जा सकते https://forms.gle/kZtgjgzF6NWzimQTA

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने बताया कि जनप्रतिनिधि आमजन संगठन संस्थाएं यह सुझाव 30 अक्टूबर तक देख सकते हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम