राजस्थान शिक्षा विभाग- राजस्थान में रविवार को भी खुलेंगे स्कूल और आऐंगे विद्यार्थी,निदेशक अग्रवाल ने जारी किए..

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ राजस्थान में इस सप्ताह रविवार को भी सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालय खुलेंगे और विद्यालयों में विद्यार्थियों का भी आवागमन होगा तथा सभी शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे इस संबंध में एक आदेश शिक्षा निदेशालय से शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल(आईएएस) ने आज जारी किए हैं और इस संबंध में सभी को निर्देशित करते हुए कार्यों का निर्धारण भी किया है और जिम्मेदारी भी निर्धारित की है।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल(आईएएस) ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग जयपुर के आदेश व दिशा निर्देशों के तहत आगामी 2 अक्टूबर रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन एक समय पर सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में किया जाएगा।

प्रार्थना सभाओं का सामूहिक गायन दिन में 11:00 बजे होगा और इसके लिए तीन प्रार्थनाओं का निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार है

1– वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड परायी जाणरे…

2– दे दी हमें आजादी बिना खड़क बिना ढाल..

3– धर्म ही एक सच्चा जगत को प्यार देवें हम..

 

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने बताया कि प्रारंभिक एव माध्यमिक शिक्षा स्तर पर तीनों प्रार्थनाओं को एक साथ गाए जाने वाले कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए राज्य जिला ब्लाक एवं विद्यालय स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जिला स्तरीय कार्यक्रम पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक एवं सह प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक और प्रारंभिक तथा ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और विद्यालय स्तर पर संस्था प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी गई है

 और इन सभी को निर्देशित किया गया है कि इन तीनों प्रार्थनाओं की तैयारी अपने अपने स्तर पर प्रारंभ कर दें और 2 अक्टूबर 2022 रविवार को अपने-अपने सरकारी और निजी विद्यालयों में 11:00 बजे एक साथ गायन किया जाए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम