राजस्थान शिक्षा विभाग- भीलवाड़ा में  प्रिंसिपल की अनूठी पहल, छात्र-छात्राओं को कराई हवाई यात्रा, क्यों 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ शिक्षा विभाग में अगर ऐसे सकारात्मक सोच और विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति सकारात्मक सोच और उनमें पढ़ाई के प्रति लगन पैदा करने के लिए जतन किए जाएं तो इसके परिणाम बेहत्तर आने की पूरी संभावनाएं रहती है ऐसी ही सोच भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा विभाग के रायपुर ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल कि सामने आई है जिन्होंने एक छात्र और एक छात्रा को बोर्ड की परीक्षा में 90 फ़ीसदी अंक लाने पर हवाई यात्रा करवाई।

भीलवाड़ा जिले के रायपुर ब्लॉक के रेवाड़ा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं अध्यनरत एक छात्र और एक छात्रा को बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रिंसिपल तेज प्रकाश नाथ ने नवाचार करते हुए दोनों विद्यार्थियों को हवाई यात्रा कराई।

विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत प्रमिला भट्ट और मनीष भट्ट को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 90% अंक हासिल करने पर विद्यालय के प्रिंसिपल तेज प्रकाश नाथ ने दोनों विद्यार्थियों को उदयपुर से मुंबई तक की हवाई यात्रा करवाई और मुंबई के दर्शनीय स्थल गेटवे ऑफ इंडिया एलिफेंटा गुफा मरीन ड्राइव महालक्ष्मी मंदिर सिद्धिविनायक मंदिर सहित कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी करवाया और

इसका सारा खर्चा प्रिंसिपल नाथ ने उठाया शिक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रिंसिपल तेज प्रकाश नाथ का इसके पीछे उद्देश्य यह है कि विद्यालय के और अन्य छात्र भी पढ़ाई के प्रति लगन रखते हुए इस तरह की ऊंचाइयों को छुए ताकि उन्हें भी इस तरह अर्थात अच्छे परिणाम लाने पर किस तरह का पारितोषिक मिले यह नवाचार विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति लगन पैदा करेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम