शिक्षा विभाग- DEO(HQ) अधिकारी विहीन, DEO काबिना मंत्री जाट के कार्यालय आदेश नही मानते

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ राजस्थान मे अशोक गहलोत सरकार के काबिना राजस्व मंत्री रामलाल जाट के गृह निर्वाचन जिले भीलवाड़ा मे शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ( मुख्यालय) DEO(HQ) मंत्री जाट के कार्यालय के निर्देश नही मानते ।

जी हां यह सच है विभाग के तबादला मौसम मे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ( मुख्यालय) से एडीईओ नारायण लाल जागेटिया का प्रतिनियुक्ति पद सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (ADEO) के पद पर हुई और उसके बाद डीईओ की तबादला सूची मे DEO(HQ) बंशी लाल कीर का भी तबादला हो गया ,इससे पहले Deo(HQ) मे एडीईओ का एक पद पिछले 3 साल से खाली पडा है । डीईओ बंशी लाल कीर ने कार्यमुक्त होने से पहले कल शाम(8/8/2022 )को एडीईओ जागेटिया का कार्य मुक्त कर दिया 

पुष्ट सूत्रो के मुताबिक जब स्थानांतरण से सभी पद खाली होने की जानकारी कैबिनेट मंत्री श्री राम लाल जी जाट के कार्यालय को मिली तो उन्होंने adeo श्री नारायण लाल जागेटिया को कार्यमुक्त नहीं करने और उनका आदेश निरस्त करवाने की बात जिला शिक्षा अधिकारी बंशी लाल कीर को कही, लेकिन निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्वयं कार्यमुक्त होने से पहले कार्यालय व्यवस्था को चौपट करने की नियत से रात्रि को जागेटिया को कार्यमुक्त करने के आदेश उनके घर पर भिजवा दिए।

अधिकारी विहीन डीईओ कार्यालय ? 

सूत्रो के अनुसार अब DEO(HQ) बंशी लाल कीर भी कार्य मुक्त होंगे ऐसे मे DEO(HQ) कार्यालय अधिकारी विहीन हो जाएगा ऐसे मे विभाग की व्यवस्थाओं के प्रभावित होने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम