राजस्थान शिक्षा विभाग- राजेन्द्र मार्ग स्कूल सहित भीलवाड़ा की 5 स्कूलों को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत भीलवाड़ा जिले से 5 विद्यालयों का चयन किया गया था जिन्हें आज जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन एवं स्वच्छ एवं हरित विद्यालय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह जयपुर के आमेर में स्थित होटल क्लार्क में अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल, आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉक्टर मोहन लाल यादव यूनिसेफ की चेयरपर्सन मारिया मैडम फ्रांस के आतिथ्य में आयोजित किया गया ।

इस समारोह में भीलवाड़ा के बनेड़ा ब्लॉक से स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल गंगापुर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहाडा और भीलवाड़ा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग तथा सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा और यूरो एकैडमी भीलवाड़ा को पुरस्कृत किया गया।

इस प्रकार सम्मान समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ,पूर्व सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती गरिमा व्यास ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार मीणा तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेडा रामेश्वर बाल्दी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहाड़ा श्रीमती अरुणा गारू मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा श्रीमती साबिया बानो शामिल हुए इनके अलावा संबंधित विद्यालयों के संस्था प्रधान स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की संस्था प्रधान डॉ कल्पना शर्मा,

राजस्थान शिक्षा विभाग- राजेन्द्र मार्ग स्कूल सहित भीलवाड़ा की 5 स्कूलों को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कारराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सहाड़ा के संस्था प्रधान डॉक्टर तिलक राज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग के संस्था प्रधान डॉ श्याम लाल खटीक सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान श्रीमती आशा लड्ढा और यूरो एकेडमी के संस्था प्रधान सुनील कुमार बागंड भी शामिल हुए इन सभी संस्था प्रधानों ने अपने जिले के उच्च अधिकारियों के सानिध्य में अतिथियों से सम्मान ग्रहण किया।राजस्थान से भीलवाड़ा जिले के 5 विद्यालयों को यह पुरस्कार मिलना अपने आप में एक गौरव की बात है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम