
जयपुर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से बटन दबाकर जारी किया परीक्षा परिणाम 92.35% रहा । परीक्षा परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है
12वीं बोर्ड की कला वर्ग में 719838 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी । विभाग ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से 56014 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है ।
12वीं कला वर्ग की परीक्षा में लाख 26 हजार 413 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी 259156 दितीय श्रेणी तथा 55855 तृतीय श्रेणी से शुरू हुए हैं और 16838 विद्यार्थी पूरक परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं ।
परीक्षा में 136135 छात्र प्रथम श्रेणी 150529 छात्र नित्य श्रेणी तथा 32970 तृतीय श्रेणी मैं उत्तीर्ण हुए और 9486 छात्र पूरक परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं इस तरह छात्रों का परीक्षा परिणाम 90.65%रहा ।
जबकि 189918 छात्राएं प्रथम श्रेणी 118904 वित्तीय श्रेणी और 22667 छात्राएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित की गई तथा 7020 छात्राएं पूरक परीक्षा के लिए योग्य घोषित हुई है इस तरह छात्राओं का परीक्षा परिणाम94.60% रहा जो छात्रों से 4% अधिक है