राजस्थान में 6 व 7 मार्च को बारिश का अलर्ट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान (Rajasthan news) मे एक बार फिर आसमान से बारिश (Rain alert) होने का अलर्ट है साथ ही इस बार भीषण गर्मी भी पडेगी । मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि मार्च से मई तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी और पिछले साल से ज्यादा असर दिखाई देगा। लेकिन वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार बना हुआ है, जिसके चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।

[भीलवाड़ा कलेक्टर मोदी ने निकाला यह आदेश,क्या…..]

 

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा का कहना है कि राजस्थान में 7 व 8 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। जिसके चलते 7 मार्च को पूर्वी राजस्थान के कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी और बाकी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होगी। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।

[मैराथन दौड़ जितने पर प्राइज मनी नही मिलने पर नाराज़ तीन बालिका जिला कलेक्ट्रट में पहुंची, जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौपा]

मौसम विभाग की माने तो 6 मार्च को कोटा संभाग में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग के भी कुछ इलाकों में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

[यूक्रेन से भारत लौटे विद्यार्थियों का दिल्ली में मंत्री गर्ग ने किया स्वागत,यूक्रेन में भरतपुर के फंसे दो छात्रों से दूरभाष पर पूछी कुशलक्षेम]

मौसम का पूर्वानुमान

  1. 5 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
  2. 6 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
  3. 7 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
  4. 8 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
  5. 9 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम