फ़र्ज़ी नर्स बनकर प्रसूताओं को ठगने वाली महिला ठग गिरफ्तार

Firoz Usmani
1 Min Read

इलाज के बहाने जेवर लेकर हो जाती थी फरार

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)- काफी लंबे समय से ज़िले के कई जनाना हॉस्पिटलों में फ़र्ज़ी नर्स बनकर महिलाओं को ठगने वारदाते हो रही थी। एक के बाद एक तीन मामले कोतवाली थाना में दर्ज किए गए थे। बावजूद इसके महिला ठग पुलिस के हाथ नही लग रही थी। लेकिन आज कोतवाली थाना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। कोतवाली थाना पुलिस ने टोंक के जनाना अस्पताल में फर्जी नर्स बनकर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात उड़ाने वाली महिला ठग कोटा निवासी रुखसाना को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली में 3 प्रकरण दर्ज है

कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि टोंक जनाना हॉस्पिटल में महिलाओ के साथ ठगी के 3 मामले कोतवाली थाना पुलिस में दर्ज किए गए।

ऐसे देती थी वारदात को अंजाम

कोटा निवासी आरोपित रुखसाना पत्नी ज़ाकिर फ़र्ज़ी नर्स बनकर जनाना हॉस्पिटल में भर्ती प्रसूताओं को इलाज के बहाने झूठ बोलकर उनके सोने चांदी के ज़ेवरात उतरवा लेती थी। उसके बाद मौका देख कर वहाँ से फरार हो जाती थी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।