पुनीत कॉलेज में  बी.एड. का काला सच उजागर करने पर छात्र नेता को जान से मारने की धमकी, मान्यता रद्द करने की मांग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ पुनीत कॉलेज द्वारा बी.एड. की छात्राआंे से कॉलेज के निजी कार्य प्रचार पेम्पलेट वितरित करवाये जाने पर पुनीत कॉलेज की मान्यता रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को सौंपा गया।

 छात्रसंघ उपाध्यक्ष गौरव शाह व एनएसयूआई जिला सचिव बनवारी गाडरी ने बताया कि तीन दिन पूर्व पुनीत कॉलेज द्वारा बी.एड. की छात्राआंे से कॉलेज के निजी कार्य प्रचार पेम्पलेट वितरित छात्राओं से जबदस्ती बंटवाये जा रहे थे।

एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर को जानकारी मिलने पर उनके द्वारा एम.एल.वी. कॉलेज छात्रनेता अजय खोईवाल व लोकेश बसीटा को मौके पर भेजा गया।

छात्रनेता अजय खोईवाल द्वारा छात्राओं से बातचीत करने पर छात्राओं ने बताया कि पेम्पलेट वितरित का विरोध करने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राआंे को हाजरी कम करने, इनटर्नल नम्बर कम करने व फेल करने की धमकी दी गई।

जिस पर छात्रनेता अजय खोईवाल द्वारा स्टीग ऑपरेशन के तहत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।छात्रनेता अजय खोईवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पर होने पर तरह-तरह के जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से पुनीत कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग की गई।

 इस दौरान पूरण गाडरी, मुकेश जांगिड़, पवन व्यास, नीकू, रजत गाडरी, ईश्वर गाडरी, मुरली लक्षकार, राधे गाडरी, जय सिंह, किशन, गोपाल, अभिषेक, मयंक वैष्णव, बबलू, रतनेश, ईश्वर, सुनील, करण, देबीलाल, मोहन, अक्षय, कमलेश,

नीरज, राहुल, किशन, अजय, तरूण, धीरज, मोहित, दीया, घीसू, आर्यन, राजवीर, कुन्नाल, अनुज, हिमेश, राजू, बबलू, राहुल, युवराज, मुरली, मुकेश, दीपक सहित छात्र संगठन उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम