पुलिसकर्मी स्वस्थ तो महकमा स्वस्थ- दत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का भीलवाड़ा दौरा

Firoz Usmani
1 Min Read

Bhilwara News( मूलचन्द पेसवानी)- राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार तकनीकी सुनील दत्त ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में पुलिस लाइन में परेड और पीटी का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन पहुचने पर दत्त का आलाअधिकारियों ने स्वागत किया। दत्त ने क्राइम सीन, क्राइम बैठक और भीलवाड़ा शहर के एक थाने का और एसपी ऑफिस का जायजा लिया। पुलिस की ओर से क्राइम सीन क्रिएट कर डॉग स्क्वायड का प्रदर्शन किया गया।

बाद में पुलिस की संपर्क सभा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार तकनीकी सुनील दत्त ने कहा कि पुलिस ऐसा विभाग है, जिसमें कर्मचारियों को अचानक किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ता है। ऐसे में कर्मचारियों का स्वस्थ रहना जरूरी है क्योंकि कर्मचारी स्वस्थ होंगे तो ही विभाग स्वस्थ होगा।

पुलिस की नौकरी में 35 साल की उम्र के बाद तनाव होने लगता है। पुलिस वालों को छुट्टी नहीं मिलती। रिश्तेदारों या परिवार वालों को समय नहीं दे पाते।

जिससे वे मानसिक, सामाजिक व शारीरिक रूप से तनावग्रस्त रहने लगते हैं और इसका प्रभाव हमारे काम पर पड़ता है। पुलिस वालों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर समय-समय पर जांचें कराते रहना चाहिए।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।