
Aligarh News / शिवराज मीना। अलीगढ़ पुलिस थाना ने रविवार को मण्ड़ावरा गाँव में कंजर बस्ती के पास अवैध हथकढ़ शराब बनाने की तैयारी कर रहे आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण हथकढ़ शराब की भट्टियों व करीब डेढ़ सो मटकियों को तोड़फोड़ कर नष्ट किया।
अलीगढ़ पुलिस थानाधिकारी सीआई राजूराम पलासिया ने बताया कि मण्ड़ावरा गाँव स्थित कंजर बस्ती के पास स्थित तालाब की झाड़ियों में हथकढ़ शराब बनाने की ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर अलीगढ़ थाने से पुलिस टीम में मन थाना प्रभारी राजूराम के नैतृत्व में हैड़ कांंस्टेबल मीठालाल मीना, मण्ड़ावरा बीट प्रभारी बनवारीलाल बैरवा, कांंस्टेबल लक्ष्मीनारायण मीना, विजेंद्र सिंह, रूकमकेश मीना तथा चालक ओमप्रकाश यादव आदि पुलिस जाप्ता मौके पर पहुँचा।
जहाँ पुलिस की भनक लगते ही अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मण्ड़ावरा कंजर बस्ती के पीछे नाले में कंटीली झाड़ियों व बम्बूलों की आड़ में अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण, वाश, भट्टियों व मटकों आदि को नष्ट किया।