प्रशासन ने लगाए चौके-छक्के,20 -20 मैत्री क्रिकेट मैच ज़िला प्रशासन एकादश ने जीता

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)- गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज़िला प्रशासन व आम नागरिक के बीच 20 -20 मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें ज़िला प्रशासन एकादश ने 219 रन बनाकर 40 रन से नागरिक एकादश को हरा कर जीत हासिल की। मैच के मेन ऑफ द मैच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा रहे। टॉस जीतकर जिला प्रशासन एकादश टोक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

 

जिला कलेक्टर के.के शर्मा व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने जिला प्रशासन की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार रन बनाए। अपनी टीम के लिए आदर्श सिधु ने 74 रन बनाए। चेतन जिला वन अधिकारी ने 34, विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोक ने 28, सौरभ तिवारी वृत्त अधिकारी टोंक ने 26, नवनीत कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने 9 बनाए।

 

जिला प्रशासन की टीम का स्कोर 219 रन का रहा। जिसके जवाब में नागरिक एकादश टोंक ने 179 रन बनाए जिसमें अशफाक अहमद ने 96, हंसराज गाता ने 13 ,जनवेद राणा ने 27, रनों का योगदान दिया ।

सतीश पुनिया का बड़ा बयान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी को बुलाका अपनी सीआर कर रहे है तैयार

इस प्रकार जिला प्रशासन टोंक ने मैच 40 रनों से जीत लिया विपिन शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। विपिन शर्मा के ऑल राउंडर प्रदशन को देखते हुए उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

मैच के दौरान इम्तियाज अहमद ने एंपायरिंग की ।मैच की कमेंट्री विजय शंकर शर्मा व रफीक उल्ला ने की। मैच समाप्ति के पश्चात दोनों टीमों के मध्य रस्साकशी का भी मैच आयोजित किया गया जिसको जिला प्रशासन टोंक की टीम ने 2-0 से जीत लिया

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.