प्लास्टिकना-बाबा-ना कार्यक्रम में हुए कई कार्यक्रम

liyaquat Ali
6 Min Read
Tonk News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक (Alternative dispute resolution) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (raashtrapita mahaatma gaandhi)की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक (ADR Center) में प्लास्टिकना-बाबा-ना कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विद्यार्थीगण, एनसीसी केडेट(NCC) व नगर परिषद के सहायक कर्मचारीगण द्वारा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश(Additional District and Sessions Judge) व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक(Secretary District Legal Services Authority Tonk) पंकज बंसल ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार, जिला एवं सेशन न्यायाधीश रवि कुमार गुप्ता के निर्देशन में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर ‘‘प्लास्टिक ना-बाबा-ना‘‘(Plastic na-baba-na) कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकांरीगण, कर्मचारीगण के साथ साथ विद्यार्थीगण, एनसीसी केडेट्स व नगर परिषद के सहायक कर्मचारीगण द्वारा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।
न्यायाधीश ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया इसके पश्चात् महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे‘‘ की धुन चलाया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, स्कूल के विद्यार्थी व स्काउट गाईड, एनसीसी केडेट्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर एमएसीटी न्यायाधीश ने उपस्थित कर्मचारीगण, विद्यार्थियों व आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक/थर्माकॉल के उत्पादों के उपयोग में न लेने की शपथ दिलवाई। शपथ कार्यक्रम के पश्चात् न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने न्यायालय परिसर में प्लास्टिक से जुड़ा सामान जूट के थैलों में इक_ा किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सहायक कर्मचारीगण ने अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया व न्यायालय परिसर में प्लास्टिक का समस्त सामान उठवाने में सहायता की।
न्यायालय परिसर से इक_े किये गये प्लास्टिक का निस्तारण करने के लिये प्लास्टिक व अन्य कचरा उठाने वाली मोबाईल वैन के सुपुर्द किया गया। सिंगल यूज़ प्लास्टिक/थर्माकॉल का कचरा एकत्र करने के अधीन निस्तारण करने हेतु गठित की गई टीमो ने वार्डों व मोहल्लों में जाकर प्लास्टिक से सम्बन्धित समस्त कचरा/सामान इक_ा किया व मोर्हल्लें में आमजन के घरों पर जाकर घर में इस्तेमाल हो रही प्लास्टिक के सामान को इक_ा किया। इस हेतु सभी आमजन ने अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करते हुए अपने घरों में रखा प्लास्टिक से सम्बन्धित थैली इत्यादि नगर परिषद, टोंक के कर्मचारीगण को दे दी। इस अवसर पर न्यायाधीश पंकज बंसल ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक आईटम्स (पॉलीथीन बैग्स, स्ट्रा, कप्स, प्लेट्स, स्मॉल, बॉटल्स व विशेष प्रकार के पाउच) अर्थात जो एक बार उपयोग में लेने के उपरान्त फेंक दिये जाते है, ऐसे प्लास्टिक आईटम्स पर पूर्णतया रोक लगायी गई है और ऐसे ही प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक द्वारा ‘‘प्लास्टिकरुना-बाबा-ना’’ कैंपेन चलाया जा रहा है। यह स्वच्छ भारत अभियान का एक भाग है।
सचिव ने बताया गया की वर्तमान में मनुष्य प्लाटिक आईटम्स उपयोग करने का आदी हो गया है जिसका वातावरण को प्रदूषित करने में अहम हिस्सा है। आमजन को प्लास्टिक के स्थान पर कॉटन, बैग्स, कैनवास बैग्स, जूट बैग्स, बैंबू प्रॉडक्ट, उैनिम बैग्स, पेपर बैग्स, एवं बायोडिग्रेडबल प्लास्टिक बैग्स का आदि का उपयोग करना चाहिए। सचिव ने उपस्थित अधिकारीगण को अपने-अपने कार्यालयों/क्षेत्र/परिवार/घर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने हेतु प्रतिबद्ध किया गया। उन्होनें कहा कि यदि आपको कोई पॉलीथीन में सामान देना चाहे तो उसको ना कहें एवं हमेशा समान खरीदने जाते समय कपड़े अथवा जूट का थैला साथ लेकर चलें।
एमएसीटी न्यायाधीश ने उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विद्यार्थीगण व आमजन को कहा कि इस कैम्पेन का उद्देश्य स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण तैयार करना और जनजागृति बढ़ाना है जिसका शुभारम्भ 2 अक्टूबर से किया गया है। न्यायाधीश ने साथ ही अनुरोध किया कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को अपनी जीवन में आदत बना लें व कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक का उपायोग करें तो उसे इसकी हानि बताते हुए इस्तेमाल ना करने के लिए कहें। इसके पश्चात् न्यायिक अधिकारीगण ने उपस्थित छात्रों व एनसीसी केडेट्स के छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को गांधी पार्क टोंक के लिये रवाना किया।
आमजन को प्लास्टिक/थर्माकॉल से बनी सामग्री का उपयोग न करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण के साथ साथ सभी वार्डों से आमजन भी सम्मिलित हुए। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रभावी रोकथाम हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक एवं तालुका विधिक सेवा समिति मालपुरा, निवाई, उनियारा, देवली, टोड़ारायसिंह पर तीन से पांच सदस्यों की टास्क फोर्स का गठन किया गया। यह टास्क फोर्स जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कार्य करेगी। कार्यक्रम में रोटेरी कलब व टेक्स अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्य अरविन्द विजय का भी सहयोग रहा।
इस अवसर पर एमएसीटी न्यायाधीश  माधवी दिनकर, विशिष्ट न्यायाधीश भंवर भदाला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  पल्लवी शर्मा, एसीजेएम, टोंक  सावित्री सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट, टोंक ऋतु चन्दानी, चाईल्डलाईन प्रभारी निसार अहमद, टास्क फोर्स के सदस्य, एनसीसी प्रभारी मधुसुदन, रोटेरी क्लब सदस्य अरविन्द विजय, अध्यापक नरेन्द्र शर्मा, नगर परिषद, टोंक निरीक्षक सुनील व नगर परिषद के सहायक कर्मचारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण व आमजन उपस्थित रहे। Many
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *