कश्मीर फाइल्स मूवी के प्रोड्यूसर ने डॉ.कृति की बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम को सराहा, देश से एक मात्र एक्टिविस्ट डॉ.कृति सम्मानित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जोधपुर। ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित समारोह में जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए युवा रत्न राष्ट्रीय अवॉर्ड से नवाजा गया। देश की विभिन्न क्षेत्रों की छह शख्सियतों में से देश से एकमात्र सोशल एक्टिविस्ट डॉ.कृति भारती को सम्मानित किया गया। समारोह में दी कश्मीर फाइल्स मूवी के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने डॉ.कृति के बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम की मुक्त कंठ सराहना की।

मारवाड़ी युवा मंच की ओर से विभिन्न मापदंडों के आधार पर देश भर से विशिष्ट कार्य करने वाली छह शख्सियतों का चयन किया। जिसमें बाल विवाह निरस्तीकरण एवं रोकथाम की साहसिक मुहिम के लिए सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.कृति भारती को युवा रत्न राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया। समारोह में पूर्व सांसद गिरीश सिंघवी, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया और पूर्व अध्यक्ष रवि अग्रवाल, अनुराधा खेतान, निकुंज गुप्ता सहित कई नामचीन शख्सियतें मौजूद थीं। समारोह में दी कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर रवि अग्रवाल ने वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट व बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल डॉ.कृति भारती के बाल विवाह निरस्त की मुहिम की मुक्तकंठ सराहना की। डॉ.कृति भारती के साथ ही दृष्टिहीन रेडियो संचालक व एंकर मीनल सिंघवी, जेट सेट गो की कनिका टेकरीवाल, विशाल कनोडिया, बॉलीवुड गायक सुदीप जयपुरवाले और रजत जैन को अवार्ड दिया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी साहसिक पहल की थी। बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची और अन्तर्राष्ट्रीय टेफ्ड मैग्जीन की वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट लिस्ट में शामिल किया गया। अब तक 45 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 1500 से अधिक बाल विवाह रूकवाए हैं। जिसे कई रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। डॉ.कृति को राजघराने के प्रतिष्ठित मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से भी नवाजा जा चुका

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम