प्रधानाचार्य गण, हिटलर शाही कार्यशैली न अपनाएं, नागौर की घटना निदंनीय-  शर्मा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

भीलवाड़ा /एक प्रधानाचार्य की तानाशाही व उत्पीड़न की कार्यशैली ने उन्हीं के स्कूल के कार्मिक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया गया! इससे ह्रदय विदारक व शर्मसार घटना शिक्षा विभाग की के लिए और क्या हो सकती है? राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नीरज शर्मा ने इस घटना को निंदनीय बताया ओर कहा कि अनेको कारणो मे से एक प्रमुख कारक है,

अपरिपक्वता अवस्था में पदोन्नति, उत्पीड़न करने की कार्यशैली! संगठन के पास शिकायते आती रहती है, प्रधानाचार्य खुद तो upon down करते हैं दूसरे पर प्रतिबंध!, वेतन समय पर न उठाना, अवकाश स्वीकृत न करना, उच्च अधिकारी के आदेश की पूर्ण अवहेलना, चार्ज देने के लिए कार्य मुक्त न करना आदि! एक कमाल का उदाहरण देते हैं।

एक ही जीप में सवार होकर पूरे स्टाफ स्कूल में पहुंचता है, प्रधानाचार्य दौड़ लगाकर स्कूल में पहले पहुंच जाती है, उनके साथ आने वाले स्टाफ को कहती हैं कि ” आप लेट आए हैं”! इतना ही कहना है कि परिवार में धौस चल सकती हैं, चलती भी है! धौस स्कूल रुपी परिवार के सदस्यों पर नहीं!गंभीरता से विचार करना होगा। हमें सोचना होगा।

आपके अधिनस्थ कभी भी पदोन्नति लेकर आपके स्थान पर आ सकते हैं, नागौर के कार्मिक का दोष क्या था? पदोन्नति होने पर कार्यमुक्त होने की मांग ही तो कर रहा था! प्रधानाचार्या ने कार्मिक का इतना टॉर्चर किया कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया! यह तो निर्दयता की चरम सीमा है।

घटना का कोई भी सभ्य समाज न ही शिक्षक समाज समर्थन कर सकता! स्कूल शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने, तत्काल घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रधानाचार्या को निलंबित तो किया ही, पीड़ित परिवार को हितकारी निधि से सहायता प्रदान करने की घोषणा भी कर दी, स्वागत योग्य पहल!

संगठन का निवेदन है कि प्रधानाचार्य गण, हिटलर शाही कार्यशैली न अपनाएं, अपने स्टाफ के कार्मिकों को अपने ही समान इंसान समझे, बंधुआ मजदूर नहीं! सुधारने के लिए टॉर्चर कार्यशैली नहीं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम