प्रिंसिपल डाॅ. खटीक पुनः बने जिलाध्यक्ष 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) रेसा-पी का दो दिवसीय जिला सम्मेलन रेसा-पी के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में आयोजित हुआ सम्मेलन के वित्तीय पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी विजयपाल वर्मा के नेतृत्व में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

जिसमें डॉ श्याम लाल खटीक प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग को सर्वसम्मति से पुनः जिला अध्यक्ष पद पर चुना गया तथा अशोक कुमार मीणा को कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरि नारायण त्रिपाठी को जिला मंत्री और राकेश भैया को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया सभी साथियों ने संगठन की नई कार्यकारिणी के सदस्यों का अनुमोदन करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस सम्मेलन में पी ई ई ओ/यूसीईईओ की विभिन्न समस्याओं पर वक्ताओं ने विचार रखे शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाए जाने से वह शिक्षकों के कई पद रिक्त होने से शिक्षा में हो रहे नुकसान तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर के अधिकतम विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के

 सभी पद रिक्त होने पर प्रतिमा फंड के संबंध में चर्चा के साथ ही नई शिक्षा नीति जिला शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति में विसंगति को दूर करने तथा केंद्र के समान वेतनमान आदि कई विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम