तीन माह में तीन बार बढ़े बीयर के दाम 

एक ब्रांड के दाम 6 रुपए प्रति बोतल बढ़े है जबकि बाकी ब्रांड की बीयर के दाम 5 रुपए बढ़ाए गए हैं। इस तरह अंग्रेजी शराब के दाम में 20 फीसदी और बीयर दाम में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी

dainik reporters

बीयर के दाम तीन माह में तीन बार और अंग्रेजी शराब के दाम एक बार बढ़ाए गए

जयपुर

राज्य सरकार ने सुरा प्रेमियों को फिर झटका दिया है। बीयर के दाम तीन माह में तीन बार और अंग्रेजी शराब के दाम एक बार बढ़ाए गए हैं। अप्रैल में दोनों के दाम में 20-20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद एक जुलाई को बीयर के दाम में 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई। अभी तीन दिन भी नहीं हुए थे कि सरकार ने गुरुवार को बीयर के दाम में फिर बढ़ोतरी कर दी।

एक ब्रांड के दाम 6 रुपए प्रति बोतल बढ़े है जबकि बाकी ब्रांड की बीयर के दाम 5 रुपए बढ़ाए गए हैं। इस तरह अंग्रेजी शराब के दाम में 20 फीसदी और बीयर दाम में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। जो बीयर मार्च तक सौ रुपए में बिक रही थी, अब उसके दाम करीब 140 रुपए तक पहुंच गए हैं।

इस बढ़ोतरी की असर अब बार में भी दिखने लगा है। पहले अंग्रेजी शराब और बीयर के दाम में बढ़ोतरी के समय बार में बीयर के दाम में पूरी बढ़ोतरी लागू कर दी गई थी जबकि अंग्रेजी शराब के दाम में कहीं आंशिक तो कहीं ना के बराबर दाम बढ़ाए गए थे। अब जब तीन दिन में बीयर के दाम में तकरीबन 20 रुपए बढ़ गए हैं को बार में भी दाम बढ़ाने की तैयारी है।