प्रधानाचार्य बांगड़ ने की सपत्निक देहदान की घोषणा, स्कूल को दिये पांच लाख रू

liyaquat Ali
3 Min Read

Bhilwara /Shahpura News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी ) भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन बांगड़ ने शनिवार को अपनी सेवानिवृति होने पर मिसाल कायम करते हुए विद्यालय विकास के लिए पांच लाख रू का चेक भेंट किया तथा सपत्निक देहदान की घोषणा की है। प्रधानाचार्य बांगड़ द्वारा की गई इस घोषणा पर समूचे शाहपुरा में उनको प्रशंसा व बधाईयां दी जा रही है। देहदान के दस्तावेज उन्होंने सेटेलाइट चिकित्सालय के कैलाश गोठवाल व पांच लाख रू का चेक विद्यालय परिवार को सिर्पुद किया।

 

प्रधानाचार्य पवन बांगड़ के आज राजकीय सेवा से निवृत होने पर विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने दोनो घोषणाएं की। अपनी मां व परिवारजनों की मौजूदगी में हुए इस समारोह में उनके द्वारा की घोषणा का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य बांगड़ ने कहा कि परिवार के संस्कार पल्विवत होने के कारण परिजनों की मौजूदगी व उनकी सहमति से उन्होंने यह घोषणा की है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व व कर्तव्य है कि वो राष्ट्र के लिए समर्पित हो।

 

इससे पूर्व समारोह में कार्यवाहक प्रधानाचार्य फारूक डायर, निर्मला शर्मा, राजीव सुवालका, अशोक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अभिषेक भारद्वाज ने पिछले चार सालों में बांगड़ के कार्यकाल में कराये गये विद्यालय के भौतिक विकास के प्रति उनका आभार जताते हुए कहा कि यह विकास अगले दशकों तक याद रखा जायेगा जिसमें समूचे विद्यालय का जीर्णोद्वार शामिल है। समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से उनको अभिनंदन पत्र भेंट किया गया जिसका वाचन निर्मला शर्मा ने किया। इसी प्रकार विद्यालय विकास समिति की ओर से पूर्व प्रधानाचार्य परमानंद कुमावत ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। इसके अलावा बांगड़ ने किसी की भी माला व उपहार स्वीकार नहीं कर भी मिसाल कायम की।

 

समारोह में माहेश्वरी महासभा के जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारू, तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद हेड़ा, स्माईल फांउडेशन के अनिल लोढ़ा, भारत विकास परिषद के देवराज सुल्तानिया, यशपाल पाटनी, जयशंकर पाराशर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा, संचिना कला संस्थान के महासचिव सत्येंद्र मंडेला सहित शाहपुरा की विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.