प्रदेश का पहला सरकारी होम्योपैथी कॉलेज खोलने की घोषणा

Firoz Usmani
2 Min Read

Jaipur News / Dainik reporter – प्रदेश में चिकित्सा पद्धतियों के साथ लोगों में होम्योपैथी (Homeopathy) के प्रति भी विश्वास बढ़ रहा है। यही वजह है कि सरकार ने 24 तरह की होम्योपैथी दवाओं को ट्रिपल ए यानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और एएनएम के जरिए आमजन तक पहुंचाने की योजना बनाई है।

यह बात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma) ने बुधवार को सुबोध कॉलेज (Subodh College)में होम्योपैथी के सार्वजनिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने अगले बजट में राज्य में एक सरकारी होम्योपैथी कॉलेज (Government Homeopathy College)खोलने की भी घोषणा की। साथ ही कहा कि अगले बजट में राज्य सरकार राइट टू हैल्थ बिल (State Government Right to Health Bill) भी विधानसभा में लाएगी।

उन्होंने कहा कि विभाग होम्योपैथी सहित सभी पैथियों में नवाचार कर रहा है। रक्तदान को भी सरकार ने एक मुहीम की तरह लिया है। गत 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों ने करीब 18 हजार यूनिट रक्तदान दिया। इस अवसर पर 1 लाख 75 हजार युवाओं ने रक्तदान का संकल्प भी लिया।  कार्यक्रम को शासन सचिव आयुष विभाग गायत्री राठौड़ और कॉलेज और स्कूली शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड ने भी संबोधित किया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।