मध्यप्रदेश सीमा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, 10 से अधिक घायल

Pratapgarh News। प्रतापगढ़ के अरनोद उपखंड क्षेत्र के मीरावता गांव के मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली गुरुवार सवेरे मध्यप्रदेश सीमा में पलट गई। इससे उसमें सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई और 10 मजदूर घायल हो गए। हादसे में सभी घायल और मृतक प्रतापगढ़ जिले के हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस के अनुसार अरनोद उपखंड क्षेत्र के मीरावता गांव के मजदूर सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के सुखेड़ा गांव में मजदूरी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मध्यप्रदेश सीमा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसा मध्यप्रदेश की सीमा में होने के कारण मौके पर मध्यप्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को मध्यप्रदेश के जावरा स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मौके पर मृतकों के परिजन भी पहुंचे और उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया। मध्य प्रदेश पुलिस परिजनों से समझाइश कर रही है।