प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 3 से 13 जनवरी तक

liyaquat Ali
3 Min Read
file photo

Ajmer News – राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2018 का आयोजन 3 से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसका शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि इस परीक्षा का सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र एक सत्र में प्रात: 9 से 10:30 बजे तक एवं ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र प्रात: 9 से 12 बजे एवं 2 बजे से सायं 5 तक दो-दो सत्रों में सात संभागीय जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी।

परीक्षा के ग्रुप ए के विषयों के लिए प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। ग्रुप बी व ग्रुप सी की विषयों के प्रवेश पत्र यथासमय आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन-पत्र व जन्म दिनांक से डाउन लोड कर लें। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर एक फोटो एवं मूल फोटो पहचान-पत्र अवश्य लेकर परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व उपस्थित होना जरूरी है। मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन कर लें। अभ्यर्थी प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा।

आयोग सचिव के अनुसार ग्रुप ए की परीक्षा 3 व 4 जनवरी को होगी। 3 जनवरी को ग्रुप ए में जीके का प्रश्न पत्र सुबह 9 से 10.30 व हिन्दी का दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। 4 जनवरी को संस्कृत का प्रश्न पत्र सुबह 9 से 12 व राजस्थानी का दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा।

ग्रुप बी में 6 जनवरी को सुबह 9 से 10:30 बजे तक जीके व 2 से 5 बजे तक राजनीतिक विज्ञान, 7 को सुबह 9 से 12 बजे तक ज्योग्राफी व संगीत तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक बायोलॉजी का प्रश्नपत्र, 8 जनवरी को सुबह 9 से 12 इकोनोमिक्स व दोपहर 2 से 5 बजे तक पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व फिजिक्स, 9 जनवरी को सुबह  9 से 12 बजे तक जीके व दोपहर 2 से 5 बजे तक इतिहास, 10 जनवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक अंग्रेजी व दोपहर 2 से 5 बजे तक कॉमर्स व एग्रीकल्चर, 11 जनवरी को सुबह 9 से 12 केमेस्ट्री व 2 से 5 बजे तक सोशोलॉजी, 12 जनवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक मेथेमेटिक्स व 2 से 5 बजे तक होम साइंस तथा 13 जनवरी को सुबह 9 से 12 पंजाबी विषय व दोपहर 2 से 5 बजे तक ड्राइंग विषय का प्रश्नपत्र होगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.