पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी का निधन 18 जनवरी को होगी अंत्येष्टि

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara news (मूलचन्द पेसवानी)- राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री रतनलाल ताम्बी का लम्बी बीमारी के बाद आज सवाई मानसिंह अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे। कुछ दिन पहले उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर में उनसे मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे थे। ताम्बी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उन्हें वर्ष 2002 में राज्यमंत्री बनाया गया था।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रतनलाल तांबी राजस्थान भूदान आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं । उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन ग्राम पंचायत से प्रारंभ किया था। वो विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए रहे। राजनीतिक जीवन के दौरान उन्होंने लंबा समय पत्रकारिता के क्षेत्र में भी निकाला और जिले में सक्रिय पत्रकार की भूमिका में रहे ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रतनलाल तांबी के आकस्मिक निधन की सूचना पर जिले भर में कांग्रेसियों में शोक की लहर फैल गई है। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह ही भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस के नेता पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह का भी निधन हो गया था। पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी की अंत्येष्टि 18 जनवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे जहाजपुर में की जाएगी।

अंत्येष्टि में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं वह वरिष्ठ नेताओं के पहुंचने की संभावना है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.