पूरे प्रदेश मे उनसे बड़ा खरी बोलने वाला कोई नेता नही है -सचिन पायलट

liyaquat Ali
2 Min Read
नारायण सिंह के मंच पर आते ही सचिन पायलटने उनके पांव छूकर आर्शिवाद लिया
  • कांग्रेस कार्यकर्ता नारायण सिंह के राजनैतिक जीवन से लें प्रेरणा

सीकर (फिरोज़ उस्मानी) – सीकर जिले के पलसाना में आयोजित पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह के अभिनदंन समारोह में उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शिरकत की। नारायण सिंह के मंच पर आते ही पायलट ने उनके पांव छूकर आर्शिवाद लिया।  और उनकी लंबी उम्र की कामना की। पायलट ने कहा कि नारायण सिंह ने अपने राजनैतिक जीवन के 61 वर्षो में कभी कोई आरोप नही लगा।

इनकी इमानदारी के चलते उन्होने हमेशा खरी बात कही। कभी दबी आवाज़ में बात नही की। नारायण सिंह ने छह दशकों तक राजनिती में कई उतार चढ़ाव देखे है।  नारायण सिंह दातारामगढ़ से सात बार विधायक रह चुके है, ऊचें पदों पर रहने के बावजूद भी उनका राजनैतिक जीवन साफ रहा है। कई लोगों पर तो उच्च पदों आसीन होते ही आरोप लगने लग जाते है।

लेकिन नारायण सिंह के कार्य करने का तरीका अलग रहा, पूरे प्रदेश मे उनसे बड़ा खरी बोलने वाला कोई नेता नही है, उनका कद इतना बड़ा है कि उनके कडक़ बोल पर भी कोई बूरा नही मानता था। सब उनके स्वभाव से भंली भांति जानते थे। इनकी इमानदारी के चलते कोई नेता उन पर उंगली नही उठा सकता।

पायलट ने कहा कि नारायण सिंह का राजनेतिक जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा देने वाला है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,चौधरी नारायण सिंह ,विधायक वीरेंद्र सिंह,मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ,सीकर जिलाध्यक्ष  पी.आर .जाट,वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी,सीकर के सभी विधायकगण ,पीसीसी एवं डीसीसी के पधादिकारी गण एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.