टोंक : सचिन पायलट के खिलाफ अल्पसंख्यक वर्ग के बुद्धिवीजियों की बैठक

liyaquat Ali
2 Min Read
Sachin Pilot

अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहे है

Tonk News / Dainik reporter : अब अल्पसंख्यक वोटर (Minority Voter) स्वयं को ठगा सा महसूस (Feeling cheated) कर रहे हैं, जो उनसे वादे

किए गए थे उन पर अभी तक अमल नहीं हुआ, सचिन पायलट (Sachin Pilot) द्वारा टोंक में आकर यहां के

निवासियों की कोई सुध नहीं ली, इतना ही नहीं विधायक कोटे की राशि में टोंक शहर के विकास के लिए कोई राशि नहीं दी।

टोंक (Tonk ) शहर के कुछ बुद्धिजीवी (Intellectual) खासतौर से अल्पसंख्यक समुदाय (Minority) के व्यक्तियों की एक बैठक स्थानीय गांधी पार्क टोंक (Gandhi Park Tonk) के समीप

शहाब अहमद खान एडवोकेट के दफ्तर में हुई। एडवोकेट शहाब अहमद ने बताया कि बैठक में शुजात हुसैन एडवोकेट, मजहर आलम एडवोकेट,मोइनुद्दीन नासिर एडवोकेट,

सलीम जुबेरी एडवोकेट, सलीम जुबेरी एडवोकेट, जीशान एडवोकेट, रियाजउद्दीन एडवोकेट, मेहताब अहमद खान, हफीजुल्लाह खां, मुसव्वीर, अय्यब, सिराजुद्दीन,

इमामुद्दीन, शकील, मो.आरिफ, सोहेल खां आदि की मौजदूगी में शुजात हुसैन एडवोकेट की अध्यक्षता में भाग लिया और बैठक में सभी लोगों ने अपनी अपनी राय व्यक्त की

और सभी ने एक राय होकर यह महसूस किया कि टोंक के एमएलए सचिन पायलट को जिस जोश खरोश के साथ अल्पसंख्यक वोटर ने जी-जान के साथ विजय बनाया था,

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.