कांग्रेस बीजेपी को टक्कर देने चुनावी मैदान में उतारा तीसरा मोर्चा

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News / Dainik reporter : प्रदेश में इस माह होने वाले निकाय चुनाव (Body election) में तीसरा मोर्चा (Third front ) भी ताल ठोकेगा। इसके लिए विभिन्न दलों ने तैयारियां (Preparations by various parties) शुरू भी कर दी है। इसमें बसपा (BSP ) ने तो निकाय चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल (Open your cards) दिए हैं लेकिन अन्य दल फिलहाल वेट एंड वाच (Weight and watch) की रणनीति अपना रहे हैं।

तीसरा मोर्चा की पार्टियों के पदाधिकारियों ने तो स्थानीय स्तर पर चुनावों को लेकर अपना दावा भी ठोक दिया है। इधर, बसपा ने निकाय चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है और जल्द ही उनकी घोषणा भी करने की तैयारी कर ली है।

आपको मालूम हो कि गत विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई राष्टरीय दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे थे तथा कई सीटों पर दोनों प्रमुख दलों के समीकरण भी बिगाड दिए थे।

ऐसे में जिन क्षेत्रों में इन दलों का प्रभाव है वहां निकाय चुनावों में भाग्य आजमाने की तैयारी की जा रही है। इस कडी में बसपा तो खुलकर मैदान में आ गई है लेकिन फिलहाल सपा और रालोपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

बसपा के प्रदेशाध्यक्ष सुमरत सिंह का कहना है कि पार्टी सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेगी। इस संबंध में पदाधिकारियों के साथ चुनावों पर मंथन हो गया है और इसके लिए बनाई गई विभिन्न कमेटियों को दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

टिकट जिला कमेटियों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। इधर, रालोपा ने गत उपचुनाव में खींवसर सीट पर भाजपा के साथ गठबंधन किया हो लेकिन निकाय चुनाव में भाजपा ने उसे दूर कर दिया है।

ऐसे में कयास है कि बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ निकायों में रालोपा अपने प्रत्याशी खडे कर सकती है। हालांकि इस बारे में पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल से बात नहीं हो पाई और रालोपा के अन्य पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए।

इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी कई निकायों में अपने प्रत्याशी खडे करने की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद दिवाकर ने बताया कि जिन निकायों में पार्टी की स्थिति मजबूत है वहां प्रत्याशी उतारे जाएंगे।

इसके लिए कई निकायों से कार्यकर्ताओं ने दावेदारी भी जताई है।
बता दें कि प्रदेश के 196 निकायों में से 49 में आगामी 16 नवंबर को चुनाव हो रहे हैं। चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो गई है और 5 नवंबर तक नामांकन भरे जाएंगे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.