Jaipur news / Dainik reporter : राजस्थान (Rajasthan)में रोज बदल रहे राजनीतिक(politics) समीकरणों के बाद अब दीपावली स्नेह मिलन समारोह
(Deepawali get together)कर पालीटिक्स का दौर शुरू हो गया है। इसके लिए हाल ही में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह स्नेह
मिलन समारोह कर नई शुरूआत दी वहीं गुरूवार को डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot ) ने भी मिलन समारोह किया।
अब जल्द ही सीएम (CM)का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पायलट के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में लंच के बाद उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत
में कहा कि 11 नवंबर को हर जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा। केंद्र सरकार आर्थिक
मोर्चे पर पूरी तरह विफ़ल हो गयी है केंद्र सरकार ने आर्थिक संकट को हल करने के लिए कोई काम नहीं किया है 13 नवंबर को पीसीसी से सिविल लाइंस फाटक तक होगा पैदल मार्च होगा ।
फिर उसके बाद वही केंद्र सरकार राज्य सरकार की योजनाओं में फण्ड कम किया जा रहा हैयह प्रदेश की जनता से अन्याय है । आगे उपमुख्यमंत्री पायलट जी ने कहा कि लोगों से सुझाव लेने के बाद नगर निकाय
चुनाव टिकिट दिए हैं।कांग्रेस को नगर निकाय चुनाव में अच्छी जीत मिलेंगी।
इस दैरान उन्होंने हाइब्रिड प्रणाली पर कहा की कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा हैं इस मामले पर में कोई
कमेंट नहीं करना चाहता।उम्मीद हूं सरकार संतोषजनक जवाब देगी ।उपमुख्यमंत्री पायलट जी ने कहा कि राम मंदिर पर फैसला आने वाला है यह अच्छी बात है। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे लोग स्वीकार करेंगे