Jaipur News / Dainik reporter : निकाय चुनावों (Body elections) का रण फ तह करने में जुटी भाजपा (BJP) स्थानीय को टिकट देने और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP ) से गठबंधन नहीं कर खुद अपने स्तर पर चुनाव लड़ेगी। एक नवम्बर को सभी 49 निकायों में वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। स्थानीय के साथ ही अनुभवी और युवा चेहरों को तरजीह दी जाएगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (BJP state president Dr. Satish Poonia) की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में चुनावों को लेकर अहम निर्णय किए गए। लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की आरएलपी से गठबंधन करने वाली भाजपा ने अब निकाय चुनाव में उनसे किनारा कर लिया है।
इस चुनाव में आरएलपी से गठबंधन नहीं करेगी। पूनिया ने कहा है पार्टी का अपना वजूद और जनाधार है। कहा जा रहा है कि उपचुनाव के बाद बेनीवाल की ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अन्य नेताओं के खिलाफ खोले गए मोर्चे के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है।
भाजपा नेताओं पर बेनीवाल के आरोप और टिप्पणी के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हमने साफतौर पर बेनीवाल को कहा है कि वो पार्टी नेताओं के प्रति मर्यादित भाषा का प्रयोग करें। बेनीवाल ने जल्द मिलने की बात कही है।
कांग्रेस सरकार आने के बाद पिछले 10 माह में शहरों का विकास ठप हो गया। इसलिए चुनाव में कांग्रेस के शहरी विकास की उपेक्षा की चार्जशीट भी जारी की जाएगी और जनता के सामने विजन डॉक्यूमेंट रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रबंधन एवं संचालन 11 सदस्यीय समिति करेगी। यह भी तय किया गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को पहले हर वार्ड में रन फॉर यूनिटी होगी।
उसके बाद दो दिन पैनल पर चर्चा होगी। चुनावों की तैयारियों के लिए निकाय चुनावों के प्रभारियों की नियुक्ति पहले की जा चुकी है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में वार्ड स्तर पर रायशुमारी का कार्य शुरू कर दिया था और प्रत्याशियों के आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई थी।
अब गुरुवार को दोपहर 2 बजे निकाय के 3 लोगों की एक समिति जिसमें जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी और जिला निकाय प्रभारी की बैठक होगी जो प्रत्याशियों के पैनल के साथ उपस्थित होंगे। सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए 16 नंवबर को मतदान होगा। 19 नंवबर को मतगणना होगी।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, औंकार सिंह लखावत और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।