Jaipur News / Dainik reporter : भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी (Former BJP President Dr. Arun Chaturvedi) और निकाय चुनाव प्रभारी ओंकार सिंह लखावत (Onkar Singh Lakhawat, election in-charge of the body) ने मंगलवार को शहरी विकास के 44 बिंदुओं का दृष्टि पत्र (vision card ) जारी करते हुए निकाय चुनावों में भाजपा का बोर्ड बनने पर शहरों के बेहतर विकास का वादा किया है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 11 माह में शहरों का विकास ठप कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने निकाय चुनाव में हाईब्रिड मॉडल से अपने प्रमुख बनाने का षड्यंत्र रचा।
प्रमुख और पार्षद चुनाव में 7 दिन का अंतराल रखा ताकि खरीद-फरोख्त व सरकारी दबाव के माध्यम से निकायों पर कब्जा किया जा सके। ये सरकार लोकतांत्रिक तरीके से नहीं बल्कि ऐन-केन-प्रकरेण खरीद-फरोख्त कर सरकारी दबाव के माध्यम से निकायों पर कब्जा करना चाहती है।
डॉ.चतुर्वेदी ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्वप्रथम आर्थिक आधार पर आरक्षण देकर सामान्य वर्ग के युवाओं को राहत प्रदान की। लेकिन अब राज्य सरकार इसके नाम पर राजनीति कर रही हैं। आरक्षण लागू होने के 11 महीने बाद कुछ प्रावधानों को समाप्त कर इसको लागू कर वाहवाही बटोरने का काम कर रही है।