खाद्य मंत्री रमेश मीना की जनसुनवाई हाउसफुल, उमडा जनसैलाब

liyaquat Ali
3 Min Read
  • अब तक की जनसुनवाई में सबसे ज्यादा भीड़
  • लगी लंबी कतारें
  • 500 से अधिक फरियाद
  •  मंत्री ने  अधिकांश मामलों में हाथों हाथ दिए समस्या निराकरण के निर्देश

Jaipur news / Dainik reporter : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा (Food and Civil Supplies Minister Ramesh Meena) ने शुक्रवार को यहां

 

ramesh meena

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Pradesh Congress Office ) में आमजन व पार्टी कार्यकर्ताओं (General public and party workers) की जनसुनवाई की

 

 

प्रातः 11:00 बजे शुरू हुई जनसुनवाई ( public hearing )नियत समय 2:00 बजे के बाद भी जारी रही l इस  दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचेl

ramesh meena pcc

 

मंत्री मीणा ने सुनवाई में आए लोगों की फरियाद लेकर फोन पर ही संबंधित अधिकारियों को हाथों-हाथ कार्रवाई के निर्देश दिएl

 

 

इस दौरान अंबेडकर संस्थान सहित  कई संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान एसटी एससी वर्ग के लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की, इस पर मंत्री रमेश

 

 

मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन दियाl

 

 

सुनवाई के दौरान पुलिस थानों में दर्ज मुकदमे की सही तफ्तीश नहीं होने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, चिकित्सा,ऊर्जा,राजस्व से जुड़ी शिकायतें आई l

 

 

मंत्री की जनसुनवाई में पहली बार जयपुर के अलावा झुंझुनू,सीकर, नागौर ,बांसवाड़ा,

 

कोटा, दोसा, सवाई माधोपुर, टोंक,करौली , अलवर सहित विभिन्न स्थानों से लोग

 

आए l पहली बार  उम्मीद से अधिक संख्या में लोगों के आने से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर

एंट्री रसीद कम पड़ गई l

 

जन सुनवाई के दौरान डिप्टी सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी पहुंचे और

जनसुनवाई की समीक्षा की वहीं मध्य प्रदेश से आय कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने जनसुनवाई देखी l

 

और मंत्री रमेश मीणा के साथ बैठकर समस्याओं के निराकरण और

 

प्रक्रिया के बारे में जाना  उन्होंने जनसुनवाई को अच्छा बताते हुए कहा कि एमपी में भी लागू करने की बात करेंगे l जनसुनवाई में करीब 500 से अधिक फरियाद सुनी गई

 

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की तरफ से प्रदेश संगठन महामंत्री महेश शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष खानू खा  बुधवाली,  सचिव मोहन डागर उपस्थित रहे

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.