पूर्व मन्त्री युनूस खॉन एवं कांग्रेसीजनों से कहासुनी ,गुस्साएं खॉन ने दिया धरना

liyaquat Ali
3 Min Read

Nagour News / Dainik reporter :  जिले के डीडवाना निकाय में शनिवार को हो रहे  निकाय चुनाव 2019 (Civic elections 2019) को मतदान के दौरान वार्ड नम्बर 11 के बूथ में मतदान के करने पहुंचे पूर्व मन्त्री यूनुस खान  (Ex-minister  Yunus kana )की कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं से कहासुनी हो गई। मामला धरने तक जा पहुंचा इतना ही नही  खॉन ने डूडी के खिलाफ आरेाप भी जड़े।

पूर्व मन्त्री यूनूस खॉन शनिवार को अपने परिवार के साथ डीडवाना निकाय चुनाव में वार्ड नम्बर 11 के बूथ पर  मतदान करने पंहुचे तो  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं उनके बीच कहासुनी हो गई ।

यूनुस खान ने आरोप लगाया हैं कि  क स्थानीय विधायक चेतन डूडी अनाधिकृत रूप से बूथ में घुस करके मतदाताओं से बातचीत करके मतदान में व्यवधान डाल रहे थे खान ने कहा हैं कि  डूडी के साथ शराब और जमीन माफिया बूथ के अंदर घुसे और मतदान प्रभावित करने की कोशिश की ।

यूनुस खान ने अपने भाई मुस्ताक खान, बेटे सिकंदर खान, बड़े बेटे मेहबूब खान पत्नी रोशनी बनो और दोंनो पुत्र वधुओं के साथ मतदान करने पंहुचे थे हंगामे के बाद खान बूथ के अंदर ही धरने पर भी बैठ गए

वही पुलिस द्वारा समझाइश कर खान को मतदान करवाया खान ने विधायक डूडी और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज करने  की मांग की है और डूडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज से दस साल पहले भी इसी तरह चेतन डूडी के पिता और पूर्व विधायक रूपाराम डूडी ने भी इसी तरह खान के साथ हंगामा करके मतदान में खलल डाला ।

उन्ळोंने कहा कि आज बेटे ने दस साल पुराना इतिहास दोहराया है दूसरी तरफ डूडी ने मंत्री खान के आरोपो को खारिज करते हुए कहा है कि आरोपी निराधार है मंत्री खान बताए कौन शराब और भूमाफिया बूथ के अंदर घुसे है। डूडी ने खान पर हमेशा इसी तरह की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कहां अभी बौखलाए हुए है और ऐसी हरकत करते है।

video source :  khabar plus18

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.