Jaipur News / Dainik reporter : प्रदेश में 49 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम गया। इन निकायों में पार्षद पद के लिए मतदान 16 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईवीएम से होगा। चुनावों में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों और भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने चुनाव प्रचार (Election campaign) के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी।
मतगणना 19 नवम्बर को होगी और अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर तथा उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को करवाया जाएगा। विभिन्न निकायों में 14 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचित पार्षद घोषित किए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के अनुसार मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने राज्य के मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर तथा दबाव के मतदान करें।
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों ने आवंटित निकाय क्षेत्रों में पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि यानी गुरुवार शाम 5 बजे के बाद से राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों की ओर से सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन अथवा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यक्रम के जरिए भी चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्याशियों की ओर से घर-घर जाकर जनसंपर्क के माध्यम से अपना प्रचार किया जा सकता है। वहीं, मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में प्रत्याशी का कार्यालय नहीं खोला जा सकेगा।
मतदान के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना पहली अनिवार्यता है। इसके बाद मतदाता को मतदान केंद्र पर अपनी पहचान स्थापित करानी होगी। राज्य में सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फ ोटो पहचान पत्र अथवा 12 अन्य फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
49 निकायों के 2105 वार्ड पार्षद पद के लिए 7942 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन चुनावों में 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष और 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं तथा 47 अन्य मतदाता शामिल हैं।