निवाई । (विनोद सांखला) सोमवार को ग्राम पंचायत, नयागांव, सिरोही, पांसरोटिया, जवाली पंचायतों के गांवों में जनमत मानस अभियान के तहत महासचिव सामा. न्याय व अधिकारिता विभाग
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रहलाद नारायण बैरवा ने आम नागरिकों से संपर्क कर कांग्रेस पार्टी की जीत की अपील की, इस दौरान साथ में विधानसभा यूथ अध्यक्ष ब्लॉक निवाई सीताराम गुर्जर, एस. आर. फागणा , पूर्व सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष करीम डारडा, पूर्व सीआर गोपाल तेली, पूर्व सरपंच जे.पी. टेलर, जवाली सरपंच सुरेश यादव, पूर्व सरपंच रामबिलास यादव, श्योजीराम , कालूराम , हनुमान यादव, शब्बीर खान, जीएसएस अध्यक्ष गणेश जाट, छगन चंदेल, ताराचंद महाराज, सिरोही सरपंच सतराज बेनीवाल, पूर्व डीआर राजाराम बेनीवाल, मुकेश मीना नयागांव सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता साथ में रहे