स्टेट हाईवे में निजी वाहनों से टोल वसूली से गुस्साएं भाजपाईयो ने दिया धरना

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ) : राज्य की कांग्रेस (Congress) शासित गहलोत सरकार (Gehlot Government) द्वारा हाल ही में स्टेट हाईवे (State Highway) से गुजरने वाले निजी वाहनों से टोल वसूली के निर्णय से गुस्साएं भाजपाईयो (BJP) ने शुक्रवार को टोंक घण्टाघर (Tonk Ghantaghar) स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) प्रतिमा के समक्ष जिलाध्यक्ष गणेश माहुर की अध्यक्षता में धरना दिया गया।

भाजपा टोंक मण्डल की ओर से स्टेट हाईवे स्थित टोल नाकों द्वारा निजी वाहनो से टोल वसूली के खिलाफ घण्टाघर स्थित अम्बेडकर सर्किल के समीप धरना दिया गया ।

जिसमें भाजपा शहर के दोंनो मण्ड़लों के अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं कालू बागडी सहित प्रमुख पदाधिकारी गायब थे जो भाजपाइयों में चर्चा का विषय रहा।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि दोंनो मण्डल अध्यक्ष हाल ही में होन वाले नगर परिषद चुनाव में टिकट की जोडतोड में लगे हुए हैं जब कि भाजपा को निकाय चुनाव के वक्त मिला चुनावी मुददे को भाजपा का धरना फलॉप रहने के कारण भूना नही पाई।

भाजपा के टोंक मण्डलस्तरीय धरने में भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर जो नगर परिषद टोंक के चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद शामिल हुए जिन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले दस महिने में जिसतरह से जनविरोधी फैसले ले रही हैं वह तुगलकी योजना साबित हुई हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष माहुर ने कहा कि भाजपा की तत्कालीन मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे ने निजी वाहनो को स्टेट हाईवे के टोल से माफ किया था । लेकिन हाल ही में कांग्रेस की राज्य सरकार ने स्टेट हाईवे से गुजरने वाले निजी वाहनों से टोल वसूली के आदेश दिये हैं जो गलत हैं।

माहुर ने साफ शब्दो में कहा हैं कि निजी वाहनों से स्टेट हाईवे से टोल वसूली अनुचित हैं क्योंकि छोटे निजी वाहनों से वाहन मालिक कोई व्यापार या काम धंधे में काम नही लेता उससे कोई आय नही होती

बल्कि खुद के छोटे-काम ही निकाल पाता हैं ऐसी स्थिति में निजी वाहनो से टोल वसूली से वाहन मालिक को अतिरिक्त आथर््िाक भार उठाना पडेगा । भाजपा ने मांग की हैं कि स्टेट हाईवे से निजी वाहन मालिको से टोल वसूली का तुगलकी आदेश वापस लिया जावें अन्यथा भाजपा आन्दोलन करेंगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर की अगुवाई में दिये गए धरने में भाजपा जिला महामन्त्री  दीपक सांगत ,पण्डि़त महावीर शर्मा, रमेश गढवाल ,भाजपा महिला मोर्चा टोंक की जिला महामन्त्री  नीलिमा आमेरा,भाजपा शहर मण्डल टोंक के महामन्त्री प्रभु बाडोलिया ,माधवदास बालानी,जगदीश कसेरा आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.