डीएसपी रह चुके नानगराम मीणा को पुलिस मुख्यालय ने किया निलंबित
देवली के पुलिस उपाधीक्षक (CO Police) रह चुके नानग राम मीणा को पुलिस मुख्यालय(Police headquarters) जयपुर ने बुधवार देर शाम निलंबित(suspended)कर दिया। डीएसपी मीणा का हाल ही में कोटा ट्रांसफर हुआ है। निलंबन आदेश के बाद पुलिस(Police) में महकमे में सनसनी फैल गई।
Deoli News :देवली के पुलिस उपाधीक्षक (CO Police) रह चुके नानग राम मीणा को पुलिस मुख्यालय(Police headquarters) जयपुर ने बुधवार देर शाम निलंबित(suspended)कर दिया। डीएसपी मीणा का हाल ही में कोटा ट्रांसफर हुआ है। निलंबन आदेश के बाद पुलिस(Police) में महकमे में सनसनी फैल गई।
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय में डीएसपी के खिलाफ गत दिनों अवैध बजरी परिवहन के दौरान लेनदेन करने व वाहनों को छोड़ने की शिकायत मिली। इस दौरान बजरी के वाहनों को जबरन छोड़ने के मामले में तत्कालीन देवली थाना प्रभारी गयासुद्दीन ने रपट डाल दी थी। इस पर पुलिस मुख्यालय जयपुर ने जांच करवाई। जिसकी एडिशनल एसपी ने मामले की जांच की। जिसमें डीएसपी मीणा दोषी पाए गए। इस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।